आम सभा, शहडोल। कलेक्टर महोदय शहडोल के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये धारा 144 जा0फौ0 लागू कर किराना, सब्जी, दूध डेरी, पीडीएस दुकाने आदि को खोलने हेतु समय निर्धारित किया गया है। पुलिस अधीक्षक, सतेन्द्र कुमार शुक्ल के द्वारा निर्देशन का पालन न करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिखित निर्देश के बाद भी शहर के विभिन्न क्षेत्र में बार-बार समझाईश देने के बाद भी व्यापारियों द्वारा निर्धारित समय के अतिरिक्त दुकान खोलकर भीड़ जमा करने एवं लोगों द्वारा बिना अनुमति के अनावश्यक घूमते पाये जाने और शासनादेश का उल्लंघन करने पर 12 आरोपियों के विरूद्ध तहत कार्यवाही की गई। जिले में 11 बार्डर चैकिंग प्वाइंट तथा एवं आरटीओ बैरियर सीधी में 24 घंटे पुलिस तैनात की गई है।
पुलिस बल द्वारा लगातार अन्य जिले से शहडोल जिले में शहडोल में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति, वाहन की चैकिंग कर उनके परिवहन की पूछताछ कर रही है। अनावश्यक लोगों को जिले में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। प्रत्येक थाना स्तर में मोबाईल पार्टियां एवं फिक्स पिकेट तैनात किये गये हैं जो प्रत्येक आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर अनावश्यक घूमने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करती है। जिले में कुल 20 मोबाईल पार्टियां एवं 31 फिक्स प्वाइंट लगाये गये हैं।