Friday , December 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- दो दिन में 14 राज्यों से कोरोना के 647 मरीज आए सामने, तबलीगी जमात की वजह से बढ़े केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- दो दिन में 14 राज्यों से कोरोना के 647 मरीज आए सामने, तबलीगी जमात की वजह से बढ़े केस

नई दिल्ली

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक पूरे देश में 2301 कोरोना वायरस केस सामने आ चुके हैं, 56 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में एक कार्यक्रम की वजह से कोरोना के मामले बढ़े हैं। पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के सदस्यों की वजह से 14 राज्यों में कोरोना के 647 मरीज सामने आए हैं। ऐसी घटनाओं से सारे प्रयास फेल हो जाते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 336 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं जिनमें 129 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि हमें समझना होगा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई चल रही है। ऐसे में हमारी एक गलती की वजह से हम और पीछे चले जाएंगे।

गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि तबलीगी जमात के 960 विदेशियों के वीजा कैंसिल कर दिया गया है। उन्हें ब्लैकलिस्ट किया गया है। दो नई हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है। हेल्पलाइन नंबर गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)