आम सभा, विदिशा। दिनाँक 01-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि, जिला विदिशा थाना ग्यारसपुर के अंतर्गत ग्राम उत्तमाखेड़ी में यहाँ 18 लोग मजदूरी करने आये हुये थे। लॉकडाउन के कारण यही फंसे लोगों के पास राशन नहीं हैं। सूचना पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.08 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक इरफान अहमद व चालक मोहित रघुवंशी द्वारा राशन व सब्जियों की व्यवस्था कर उन कॉलर को उपलब्ध करा कर मानवीयता का परिचय दिया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / विदिशा में राशन न होने की सूचना पर डायल-100 ने राशन पहुँचा कर मानवीयता का परिचय