
आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य नारायण मिश्रा के मार्गदर्शन में मॉडल स्कूल चंदेरी के प्राचार्य जुझारू रामसहाय कटारे ने आज से जूम ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की। कोरोना संक्रमण की वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल में कक्षा 12वीं के दो पेपर आगामी आदेश तक निरस्त कर दिए थे और अनिश्चितकालीन छुट्टियां भी घोषित कर दी थी।
अब दो पेपर बाकी थे तो मॉडल स्कूल के प्राचार्य रामसहाय कटारे कैसे चुप बैठने वाले थे, आपने कल दिनांक 1 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य नारायण के मार्गदर्शन में सलाह करके आज दिनांक 2 अप्रैल से जूम ऑनलाइन क्लासेस की अनोखी शुरुआती है यह जिले का पहला प्रयास है जो छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था देने के लिए प्रयासरत है।
उनमें भी हमेशा अव्वल रहने वाले रामसहाय कटारे छात्रों तक ऑनलाइन पढ़ाने वाले जिले के अव्वल शिक्षक बने, जिससे छात्र अपडेट बने रहे।

जूम ऑनलाइन क्लासेस में शिक्षाअधिकारी भी शामिल
आज की जूम ऑनलाइन स्टडी में कक्षा 12वीं के मॉडल स्कूल चंदेरी के सभी छात्र-छात्राएं के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य नारायण मिश्रा अनिल खंतवाल भी पूरे समय ऑनलाइन रहे और छात्रों से अपडेट जाना और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य नारायण मिश्रा ने रामसहाय कटारे की भूरी भूरी प्रशंसा की सभी विद्यार्थी भी खुश नजर आए जिन्हें घर बैठे ही संबंधित विषय की पढ़ाई प्राप्त हो रही है आज कटारे जी ने केमिस्ट्री विषय की आइसोमर र्स्ट्रक्चर विषय पढ़ाया।
आज प्राचार्य कटारे द्वारा जो छात्रों की ऑनलाइन स्टडी कराई जा रही थी उसमें मैं भी शामिल था मेरे साथ अनिल खंतवाल जी ने भी उस में भाग लिया मैंने छात्रों से पूछा कि आपको कैसा लग रहा है तो उन्होंने जवाब दिया कि सर यह सिस्टम परीक्षा तक चालू रखा जाए कटारे सर हमें जो पढ़ा रहे हैं वह समझ में आ रहा है और समय का सदुपयोग भी हो रहा है।
हमने उत्कृष्ट विद्यालय अशोक नगर में यह व्यवस्था लागू की है जिसमें गणित के व्याख्याता अमित प्रजापति ने भी ऑनलाइन स्टडी कराई है कटारे जी केमिस्ट्री पढ़ा रहे हैं। कटारे जी प्राचार्य हैं और जब उस विद्यालय का प्राचार्य पढ़ाता है तो अलग ही उत्साह होता है उनकी समर्पण भावना और जुझारू पन बहुत ही अच्छी है। जिससे चंदेरी का मॉडल स्कूल निरंतर आगे बढ़ रहा है बहुत-बहुत शुभकामनाएं, ऐसे शिक्षक को हम तो उनको सदैव प्रोत्साहन के रूप में हर प्रकार से सहयोग करते रहते हैं। और मेरे समझता हूं अपने जिले में यह जूम ऑनलाइन क्लासेस कटारे जी ने ही कराई है जो बहुत अच्छी बात है।
कल हम लोगों ने जूम कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें सभी प्राचार्य को बताया था कि आप और कक्षा शिक्षक संबंधित विषय के साथ मिलकर छात्रों के ग्रुप बनाकर जूम ऑनलाइन स्टडी की व्यवस्था बनाएं, इसमें इतना समय नहीं मिल पाता है इसलिए इस व्यवस्था को स्कूल स्कूल रखा गया है मैंने भी ऑनलाइन सभी विद्यार्थियों से बात की थी सभी इस व्यवस्था से उत्सुक हैं ,और समय का भी सदुपयोग हो रहा है
आदित्य नारायण मिश्रा
जिला शिक्षा अधिकारी अशोकनगर
हम लोग को बहुत अच्छा लग रहा है जो कटारे सर ने हमें जूम ऑनलाइन स्टडी कराई इससे हम लोग घर पर बैठकर ही तैयारी कर रहे हैं और सब समझ में आ रहा है समय का भी सदुपयोग हो रहा है ।
छात्राएं माडल स्कूल चंदेरी
अरशीन ख़ान, प्रतीक्षा,सजल
Dainik Aam Sabha