
आम सभा, शहडोल। वाण गंगा तिराहा पर ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक चिन्मय मिश्रा को मंगलवार को इलाहाबाद से पैदल चलकर आए लगभग 10 श्रमिक आते दिखे। बातचीत के दौरान श्रमिकों ने बताया कि वे 5 दिनों से निकले हुए हैं और खाना-पीना नहीं खाया हैं। उप निरीक्षक चिन्मय मिश्रा ने स्वयं के पैसे और स्थानीय समाजसेवी की मदद से इन श्रमिकों को खाना खिलाया। साथ ही मेडिकल चेकअप भी कराया। इसके बाद बिलासपुर जाने वाले ट्रक से श्रमिकों को खाने के पैकेट देकर रवाना किया।
Dainik Aam Sabha