Monday , January 19 2026
ताज़ा खबर
होम / देश / इन राज्यों में पांच दिनों तक खराब रहेगा मौसम, जानें झारखंड-बिहार-यूपी का हाल

इन राज्यों में पांच दिनों तक खराब रहेगा मौसम, जानें झारखंड-बिहार-यूपी का हाल

मार्च खत्म होने में चंद रोज रह गये हैं, लेकिन अभी भी मौसम का मिजाज कुछ अलग ही नजर आ रहा है. पारे में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी मगर पिछले कुछ दिनों से फिर एक बार आकाश में बादल नजर आ रहे हैं और कई जगह बारिश (rain) से तापमान में गिरावट होती दिख रही है. कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से तेज हवाएं चल रही है, शुक्रवार को दिल्ली सहित कई राज्यों में हल्की बारिश भी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले पांच दिनों के लिए कई जगहों पर चेतावनी जारी की है. झारखंड बिहार, उत्तर प्रदेश ,दिल्ली , पश्‍चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के मौसम की खबर के लिए आप बने रहें हमारे साथ….

यूपी का हाल
27 मार्च को मेरठ, सहारनपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, कानपुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्ज़ापुर में बारिश देखने को मिली. आज भी यूपी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

बिहार में आज हो सकती है बारिश
बिहार में कुछ एक स्थानों पर शनिवार को आंशिक बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा के साथ ओला वृष्टि का भी पूर्वानुमान है. यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पैदा हुई है, जो एक बार फिर बिहार के मौसम को प्रभावित कर रहा है. इस सत्र में पश्चिमी विक्षोभ से बिहार 18 वीं बार प्रभावित हो रहा है. यह अपने आप में एक रिकाॅर्ड है. फिलहाल इसकी वजह से शनिवार दिन के तापमान में आंशिक तौर पर गिरावट आ सकती है.

झारखंड का हाल
झारखंड में शनिवार (28 मार्च, 2020) को राजधानी रांची सहित लगभग सभी जिलों में आसमान साफ नजर आ रहा है. हालांकि शाम तक यहां बादल आ सकते हैं और एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

जम्मू कश्मीर में भारी बारिश, तापमान में आयी गिरावट
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को भारी बारिश हुई जिससे दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी. श्रीनगर के तापमान में छह डिग्री और जम्मू के तापमान में दस डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गयी. भारी बारिश के कारण जम्मू शहर में कई स्थानों पर पानी भर गया. इस बीच मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि जम्मू कश्मीर में अगले पांच दिनों तक बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है.

यहां होगी अगले पांच दिन तक बारिश
मौसम विभाग ने पांच दिनों का बुलेटिन जारी करते हुए जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों पर गरज और तेज़ हवा के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा और विदर्भ में भी चेतावनी जारी की गयी है, यहां ओलावृष्टि होने का भी अनुमान लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)