आम सभा, इंदौर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की जब्ती और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इंदौर पुलिस ने 10 किलो 800 ग्राम गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इंदौर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना खजराना क्षेत्र के अंतर्गत दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर खजराना थाना पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर दो संदेहियों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान परमेश सेनानी व राजू पावरा के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी महाराष्ट्र का निवासी है। आरोपियों की तलाशी में उनके कब्जे से लगभग दो लाख रूपये मूल्य का 10 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे गाँजा धूलिया महाराष्ट्र से लेकर आ रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।