आम सभा, भोपाल : नगर पालिक निगम की अधिकृत कम्पनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा गुरूवार को कोरोना वायरस के निपटने एवं इसके रोक-थाम के लिये सभी व्यस्तम बस स्टॉप पर साफ-सफाई एवं सेनेटाईज नियमित किया जा रहा है। इसके साथ साथ बी.सी.एल.एल. के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन कुमार सिंह द्वारा वेण्टर्स/ऑपरेटर्स को दिये गये निर्देषों के परिपालन में बी.सी.एल.एल एवं वेण्टर्स/ऑपरेटर्स द्वारा बोर्ड ऑफिस बस स्टॉप पर आने-जाने वाले यात्रियों एवं बसों के उपयोग करने वाले यात्रियों को हेण्ड सेनेटाईजर से हेण्डवाष कराये गये।
इसी अनुक्रम में जागरूक करने हेतु स्टाफ द्वारा यात्रियों को समझाइष दी गई कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देषों का पालन करें। भीड़ वाले स्थान पर रूकने से बचें, घर से निकलते वक्त मास्क इत्यादि को उपयोग करें, बाहरी खान-पान से बचें, यादि कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दे तो तुरन्त 108 पर सूचित करें।
बी.सी.एल.एल द्वारा किये जा रहें इस जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिये बसों के अंदर एवं बाहर, यात्री प्रतिक्षालय, बस स्टॉप एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पोस्टर इत्यादि चस्पा कर कोरोना वायरस से निपटने के लिये आवाष्यक संदेष का प्रचार प्रसार निरंतर किया जा रहा है।
बीसीएलएल द्वारा इस अभियान को यात्रियों की सुरक्षा एवं सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाये रखने के लिये उठाये गये हैं, ताकि समस्त यात्रियों को साफ, स्वच्छ एवं सुरक्षित परिवहन सेवा का लाभ प्रदान किया जा सके।