दैनिक आम सभा, भोपाल ।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री। श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि कि संत रविदास सामाजिक समरसता। और एकता के प्रतीक थे। उनके प्रति। समाज के प्रत्येक वर्ग में। आस्था का भाव। निहित है। श्री पटेल ने बात भोपाल जिले की फंदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तूमड़ा और आमला में आयोजित सामाजिक समरसता। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं।
मंत्री, श्री पटेल ने शिविर के प्रारंभ में। भगवान गौतम बुद्ध, संत रविदास और महात्मा गांधी के। चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने। शिविर समापन अवसर पर आयोजित भोज में भी सम्मिलत हुए।