आम सभा, भोपाल : मां पहाड़ा वाली सेवा समिति द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन किया जाता है विवाह सम्मलेन 30 जनवरी 2020 दिन गुरुवार को न्यू दशहरा मैदान पहाड़ी मंदिर पर होगा जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है.
संरक्षक श्याम सिंह मीना ने बताया की सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय राजासाहब माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे विवाह सम्मलेन की बारात स्वर्ण जयंती पार्क सर्वधर्म पुल से सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी जिसमे 40 दुल्हे घोड़ी बग्गियो में सवार होकर पहाड़ी मंदिर के लिए रवाना होंगे बारात का कोलार के आम नागरिको एवं व्यापारियों द्वारा जगह जगह स्टाल लगाकर बारात का स्वागत किया जाता है बारात में ढोल, डी.जे, बेंड, दुलदुल घोड़ी, आतिशबाजी आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगी
जोन अध्यक्ष के पुत्र खुशवंत का होगा विवाह : पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्रीमती मनफूल श्याम सिंह मीना ने बताया की सर्व समाज को अपने बेटा बेटियों की शादी में फिजूल खर्च न करते हुए बच्चो की शिक्षा एवं उनके बेहतर भविष्य के लिए रखना चाहिए यही निर्णय लेकर पार्षद श्रीमती मनफूल श्याम सिंह मीना अपने पुत्र खुशवंत (सत्यम) की सगाई, लगनफलदान आदि कार्यक्रम को भी साधारण तरीके से किया और अब विवाह सम्मलेन से अपने पुत्र का विवाह करा रही है
कोलार के वरिष्ठ नागरिक करेंगे दूल्हो का द्वारचार : अध्यक्ष दीपक प्रजापति ने बताया की बारात समापन के बाद सभी दूल्हो का द्वारा चार कोलार के वरिष्ठ नागरिको द्वारा साल श्रीफल से किया जायेगा इसके बाद सभी जोड़ो की वर माला होगी वर माला के बाद विवाह सम्पन्न होगा