वन परिक्षेत्राधिकारी चंदेरी एवं दल की बड़ी कार्यवाही
चंदेरी-
वन परिक्षेत्र चंदेरी में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना एवं शिकायतें वन परिक्षेत्र अधिकारी चंदेरी को प्राप्त हो रही थी। जिस पर गत रात्रिवनपरिक्षेत्रअधिकारी चंदेरी आदित्य कुमार पुरोहित को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर उपवन क्षेत्र अधिकारी सचिन कुमार शर्मा, रफीक खान, चंद्रवीर सिंह कुशवाहा ,महमूद बेग मिर्जा, वनपाल नरेंद्र राजपूत ,राजीव परिहार, महेश अहिरवार गौरव सोनी एवं अन्य स्टॉप तथा पुलिस बल के सहयोग से बीट कनाडा पश्चिमी वन क्षेत्र में शनिवार की रात ट्रक क्रमांक एमपी 15 HA 0389 को दबिश देकर जप्त किया गया जिसमें लगभग 7 घन मीटर अवैध फर्शी पत्थर भरा हुआ था.
जिसे वन परिक्षेत्र अधिकारी चंदेरी द्वारा जप्त किया गया जिस पर वन अपराध अधिनियम पी ओ आर/32/42/04 दिनांक 11/01/ 2020 पर वन अपराध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जप्त ट्रक को विक्रमपुर बन चौकी में रखा गया है तथा उस ट्रक में जप्त फर्शी पत्थर पर राजसात की कार्रवाई की गई है।
चंदेरी संवाददाता विशाल सोनी की स्पेशल रिपोर्ट