Thursday , December 26 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / मनीष दरयानी बने सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष

मनीष दरयानी बने सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष

आमसभा/भोपाल

सिंधी मेला समिति की नई कार्यकारिणी गठित की गई है। इसमें निर्विरोध रूप से मनीष दरयानी को अध्यक्ष बनाया गया है।ज्ञातव्य है की सिंधी मेला समिति भोपाल में स्थित एक प्रतिष्ठित संस्था है,जिसके पूर्व अध्यक्ष भगवानदास सबनानी थे।अपने कुशल प्रबंधन के लिए जाने वाले भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सबनानी ने अपनी कार्यप्रणाली और समाज सेवा के भाव से, इस समिति को प्रतिष्ठित बनने में जो समय दिया है वह अमूल्य है,श्री सबनानी का कार्यकाल बतौर अध्यक्ष अविस्मरणीय रहेगा।अब मनीष दरयानी के अध्यक्ष बनने के बाद श्री सभनानी बतौर मुख्य संरक्षक के रूप में समिति के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देंगे।इस समिति में सेवानिवृत आई ऐ एस एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवन देव इसरानी बतौर मुख्य संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन देंगे,इस समिति की एक और ख़ास बात है।इस समिति में पूर्व में भोपाल वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम पंजवानी बतौर महामंत्री अपनी सेवाएं दे रहे थे, जो अब समिति संरक्षक बनाए गए हैं।श्री पंजवानी के स्थान पर अब नरेश तलरेजा को इस इस समिति का महामंत्री चुना गया है।इन्ही सदस्यों के साथ भोपाल के अन्य सामज सेवियों को भी इस समिति में स्थान दिया गया। विदित हो कि इस नई कार्यकारिणी की घोषणा होटल जलसा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई थी।इस नवगठित कार्यकारिणी में युवाओं को भी अधिक से अधिक भागीदारी दी गई है।

सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यक्रम:सिंधी मेला समिति द्वारा प्रदेश की राजधानी भोपाल मंम गत 1998 से चेट्रीचण्ड महोत्सव एवं 2007 से नवरात्रि गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इसी के साथ इस समिति द्वारा समाज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2009 से प्रतिभा सम्मान एवं महिलाओं की रूचि को ध्यान में रखकर कुकिंग कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्ष इस समिति द्वारा 21 जनवरी को शहीद हेमु कालाणी के बलिदान दिवस के रूप में मनाने की पहल शुरू की।
पदाधिकारियों की सूची
मुख्य संरक्षक- भगवान दास सबनानी, भगवान देव इसरानी

संरंक्षक – के एल दलवानी, घनश्याम पंजवानी

अध्यक्ष- मनीष दरयानी

सलाकार मंडल – मुकेश, प्रेमचंदानी, शंकर सेवानी, हरीश नागदेव, दिनेश मेघानी, राजकुमार वाधवानी, किशोर तनवानी, अशोक माटा, अर्जुनदास नेभनानी, सुरेश गिरधानी, शंकर सचदेव,प्रदीप आर्तवानी ,ठाकुर पंजवानी ।

महामंत्री नरेश तलरेजा,

कोषाध्यक्ष सुनील पंजवानी,

सह कोषाध्यक्ष सुनील मंगवानी,

उपाध्यक्ष- मनोहर उतवानी, राजेश मेघानी, नानक दासवानी, विकास मेंघानी

सचिव- सुनील किंगरानी, दीपू वाधवानी, हरीश वीधानी, विनोद अलवा, मनोहर लालवानी,

आडिटर – जगदीश वलेचा, चंदर उधवानी,

संयुक्त सचिव- अशोक राजपूत, अशोक भागचंदानी, दीपक राजानी,

सह सचिव- चंदर डूलानी, महेश मेघवानी, दीपू सत्तानी,

सांस्कृतिक सचिव- हरीश जयसिंघानी, जवाहर टहलरमानी, राजू भाग्या

कार्यालय प्रमुख- गुरदास देवानी

प्रचार प्रमुख – मितेश दारानी

कार्यकारिणी – कपिल भाटिया, मनोज गोलानी, राम आसूदानी, उमेश सुंदरानी, रवि शर्मा, डी।डी शाहनी, हरपाल सचदेव, प्रभुदास मूलचंदानी, राजेश पेसवानी, ललित लच्छवानी, पीयूष वाधवानी, विनोद राजानी, मनोज नाथानी, ताराचंद वासवानी, हरीश चांदवानी, हीरा कल्याणी, राजेश मोटवानी, राजेश खटवानी, मनीष आडवाणी, अमित तलवानी, परमानंद पृथयानी, अजय अलवा, प्रकाश रोचानी, राजू गोलानी, दौलत पहुजा, हिमांशु रामानी, लोकेश वाधवानी, नितिन जैसवानी, पंकज खूबचंदानी, पांकज वाधवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)