देश की तेजी से बढ़ती सीमेंट कंपनी, वंडर सीमेंट ने अपनी ओर भी बेहतर एवं संशोधित योजनाएं ष्स्पर्श लक्ष्मीष् और ष्स्पर्श कन्यादानष् की घोषणा की है। ‘स्पर्श योजना’ वंडर सीमेंट के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत परिकल्पित और विकसित की गयी है, यह कम्पनी के वाइस चेयममैन श्री विमल पाटनी का एक प्रिय प्रोजेक्ट भी है।
वंडर सीमेंट द्वारा पेश की गई रिटेलर स्कीम अपने रिटेलर्स के लिये अनेक लाभों की पेशकश करता है। इसके तहत दो योजनाओं ष्स्पर्श लक्ष्मीष् और ‘स्पर्श’ कन्यादानष् की घोषणा की गयी, जो रिटेलर्स की पुत्रियों के जीवनकाल के महत्वपूर्ण पड़ाव पर केन्द्रीत है। अप्रैल 2019 में शुरू किये गये इस अनूठे कार्यक्रम को रिटेलर्स से जबरदस्त सराहना मिली है, और इन योजनाओं को इस तरह से संशोधित किया गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वंडर सीमेंट रिटेलर्स परिवार को आगे जाकर बेहतर लाभ मिले।
1) स्पर्श कन्यादान
ष्स्पर्श कन्यादानष् एक रिटेलर पहल है जो वंडर सीमेंट रिटेलर की बेटी की शादी की खुशियाँ मनाती है। यह योजना वंडर सीमेंट के प्रमुख बाजारों में पूरे 7500 से भी अधिक रिटेलर्स पर लागू है। नई एवं संशोधित ‘स्पर्श कन्यादानष् योजना के अनुसार, रिटेलर की बेटी की शादी के मौके पर वंडर सीमेंट की तरफ से सप्रेम 101,000 रुपए भेंट किये जायेंगे। पहले यह राशि 21,000 रुपए थी और उसी को संशोधित कर अब 101,000 किया गया है।
2) स्पर्श लक्ष्मी
ष्स्पर्श लक्ष्मीष् वंडर सीमेंट का अपने किसी रिटेलर के घर पर बेटी के जन्म की खुशी मनाने का तरीका है। रिटेलर के यहा बेटी के जन्म पर, वंडर सीमेंट बेटी के नाम पर एक निश्चित जमा खाता खोलता है और उसमें 51,000 रुपए जमा करवाए जाते है जो उसके भविष्य की शिक्षा और अन्य उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा सकता है। पहले यह राशि 11,000 रुपए थी, और उसी को संशोधित कर वर्तमान में इसे 51,000 कर दिया गया है।
बेटियों के प्रति जागरूकता पैदा करने और कल्याणकारी सेवाओं के उद्देश्य से, वंडर सीमेंट की यह अभिनव एवं अनूठी पहल है, जो हर बार बेटी के जन्म की खुशी बड़े धूमधाम से मनाने का तरीका है।
वंडर सीमेंट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री संजय जोशी ने ष्स्पर्श कन्यादानष् और ष्स्पर्श लक्ष्मीष् योजनाओं के तहत संशोधित लाभों की घोषणा करते हुए कहा की, ‘‘यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका भावनात्मक मूल्य है, जिसे हमने बहुत सोच-विचार और दूरदर्शिता के साथ बनाया है। उन्होंने आगे कहा की श्अप्रैल 2019 में शुरू किया गया हमारा ष्स्पर्श लक्ष्मीष् और ष्स्पर्श कन्यादानष् कार्यक्रम, भारत में बेटियों के प्रति जागरूकता पैदा करनेए कल्याणकारी सेवाओं में सुधार लाने और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए परिकल्पित किया गया है। यह योजनाएं बेटियों को बचाने एवं उनके सशक्तीकरण के लिये माननीय प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं के अनुरूप है। इस पहल के द्वारा वंडर सीमेंट अपने रिटेलर परिवारों के साथ अपने रिश्तों को ओर मजबूत और प्रगाड़ कर रहा हैं।‘‘