फास्ट्रैक, भारत की युवा पीढ़ी का घड़ियों, बैग्स, वॉलेट्स और आयवेयर्स का फैशन ब्रांड अब परफ्यूम्स उद्यम में भी प्रवेश कर चूका है। फास्ट्रैक की परफ्यूम्स की श्रेणी में दाखिल होने की घोषणा आज की गयी। भारत की जोशीली, स्टाइलिश युवा पीढ़ी के लिए बनाए गए “फास्ट्रैक परफ्यूम्स” के लॉंच के लिए आयोजित किए गए एक विशेष कार्यक्रम में जेन जेड स्टार अनन्या पांडे और टाइटन कंपनी लिमिटेड के फ्रैगरैंस एंड एक्सेसरीज डिवीज़न के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री मनीष गुप्ता उपस्थित थे। अनन्या पांडे को फास्ट्रैक की ब्रांड अम्बेसडर चुने जाने की घोषणा भी इस अवसर पर की गयी।
फास्ट्रैक ब्रांड ने यूथ फैशन से अपनी पहचान कायम की है। शुरूआत से लेकर यह ब्रांड देश की युवापीढ़ी के लिए कूल और फैशनेबल एक्सेसरीज पेश करता आ रहा है। फास्ट्रैक परफ्यूम्स बनाते हुए भी उनकी महक से जोश और खुशियां जगाना यह लक्ष्य ब्रांड ने अपने सामने रखा है और यह विश्वास जताया है कि जल्द ही यह परफ्यूम्स युवाओं के वार्डरोब में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करेंगे। इस कलेक्शन में कुल सात अलग-अलग परफ्यूम्स हैं – ट्रांस, बीट और पल्स यह परफ्यूम्स महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग हैं, साथ ही जेंडर फ्लुइडिटी की संकल्पना के अनुसार सोलो यह सिग्नेचर यूनिसेक्स परफ्यूम भी इसमें शामिल किया गया है।
दुनिया के सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय पर्फ्यूमर्स द्वारा बनाए गए फास्ट्रैक परफ्यूम्स में हर मूड और मौके के लिए अनोखी महक है। हर परफ्यूम की विशेषता के अनुसार प्रोडक्ट डिजाइन भी बिलकुल हटके रखा गया है। ब्ल्यूटूथ स्पीकर से प्रेरित होकर बनाया गया प्रोडक्ट डिजाइन काफी आकर्षक है। फास्ट्रैक परफ्यूम्स में मोहकता, मजा, जोश और प्रभावपूर्ण स्टाइल का मिलाप पाया जाता है।
फास्ट्रैक परफ्यूम्स की घोषणा करते हुए टाइटन कंपनी लिमिटेड के वॉचेस एंड वेअरेबल्स विभाग के सीईओ श्री. एस रवि कांत ने बताया, “भारत की युवा पीढ़ी का सबसे पसंदीदा फैशन ब्रांड फास्ट्रैक ने हमेशा से ही भारतीय ग्राहकों की तेजी से बदलती हुई जरूरतों के अनुसार उत्पाद बनाने के प्रयास किए हैं। नीजि जीवनशैली से जुड़े उत्पादों के बाजार में गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की कमी को मद्देनजर रखते हुए हमें इस उद्यम में विस्तार का निर्णय लिया। व्यक्तित्व विकास और उसमें महक का स्मार्ट उपयोग काफी मात्रा में किया जा रहा है, ग्राहकों द्वारा परफ्यूम्स की मांग बढ़ने की वजह से हमने यह कलेक्शन बनाया है। हमारे इच्छित ग्राहकों के साथ अधिक घनिष्ठ संबंध जोड़ने के लिए देश की युवा पीढ़ी की पसंदीदा अभिनेत्री अनन्या पांडे से सहयोग हमारी युवाकेंद्री नीति को दर्शाता है। अनन्या सही में यूथ आइकॉन है, ट्रेंडी, आधुनिक और प्रभाव यह फास्ट्रैक की सभी विशेषताएं अनन्या के व्यक्तित्व में दिखाई देती हैं।”
इस अवसर पर टाइटन कंपनी लिमिटेड के फ्रेग्रेन्स एंड एक्सेसरीज विभाग के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री. मनीष गुप्ता ने बताया, “आज की युवा पीढ़ी काफी फैशन फॉरवर्ड है। उनके व्यक्तित्व में महक अर्थात परफ्यूम को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और इसलिए यूथ फैशन ब्रांड फास्ट्रैक ने परफ्यूम्स उद्यम में विस्तार का निर्णय लिया। उत्पाद गुणवत्ता में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने पर टाइटन कंपनी ने हमेशा जोर दिया है। फास्ट्रैक परफ्यूम्स को भी इसी सोच से बनाया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि फास्ट्रैक परफ्यूम्स जल्द ही हमारे देश के फैशन फॉरवर्ड ट्रेंडी युवा पीढ़ी का परफ्यूम ब्रांड बनेंगे।”
जेन जेड स्टार अनन्या पांडे ने फास्ट्रैक परफ्यूम्स के लॉंच में कहा, “मैं बहुत ही खुश हूं कि टाइटन कंपनी के सबसे स्टाइलिश ब्रांड्स में से एक फास्ट्रैक की ब्रांड अम्बेसडर बनने का अवसर मुझे मिला। फास्ट्रैक ब्रांड मतलब जोश, ख़ुशी और कुछ हटके यह उनकी पहचान मेरे बोल्ड, ट्रेंडी और फिर भी क्लासी स्टाइल से बिलकुल मिलतीजुलती है। फास्ट्रैक परफ्यूम्स खास हैं, उनकी महक काफी अलग और मोहक है। मैं मानती हूं कि आपकी रोजाना ग्रूमिंग में परफ्यूम्स बहुत अहम् होते हैं, आप कौनसा परफ्यूम लगाते हैं इससे आपके व्यक्तित्व की पहचान होती है। फास्ट्रैक ने परफ्यूम्स की विशाल श्रेणी बनायी है, यह परफ्यूम्स आपको आकर्षक बनाते हैं और आपको खुद को आत्मविश्वास से पेश करने का अवसर देते हैं।”
महिलाओं के लिए फास्ट्रैक परफ्यूम्स में स्त्रीत्व और ग्लेमर का प्रभावपूर्ण मेल पाया जाता है। पुरुषों के लिए फास्ट्रैक परफ्यूम्स में ताजगी, जोश महसूस किया जा सकता है। यह अनोखापन फास्ट्रैक परफ्यूम्स की श्रेणी को युवापीढ़ी की स्टाइलिंग और ग्रूमिंग का हिस्सा बनाएगा।