
मेसर्स कृति नुट्रिएंट्स लिमिटेड के लीगल एडवाइजर नवकार एसोसिएट की टीम, सुनील जैन बांजल ट्रेडिंग कंपनी सिरोंज की धोखाधड़ी का खुलासा कर 420 का प्रकरण दर्ज करवाया विगत कई वर्षो से विदिशा जिले के कस्बा सिरोंज के स्थानीय व्यापारी सुनील कुमार जैन द्वारा नकली खुले तेल को कृति गोल्ड व कीर्ति गोल्ड के नाम पर बेचा जा रहा था जैसे ही इसकी खबर कृति सोया आयल कंपनी के लीगल एडवाइजर नवकार एसोसिएट को लगी तो उन्होंने कार्यवाही के लिए थाने सिरोंज में आवदेन दिया जिस पर जाँच के दौरान नवकार एसोसिएट की टीम ने सुनील जैन के गोदाम व् सिरोंज की अन्य किरना दुकानों से डुप्लीकेट माल को जब्त करवाकर 420 व् व्यापार चिन्ह अधिनियम की धारा 103,104 व् कॉपीराइट की धारा 63 में व् अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया |
प्रकरण दर्ज होते ही आसपास के क्षेत्रों में भी डुप्लीकेट माल बेच रहे व्यापारियो में हड़कंप मच गयी हे | कई सालो से सुनील जैन द्वारा अपने रहवासी मकान में डुप्लीकेट तेल को कृति आयल की पैकजिंग कर खुलेआम बेचा जा रहा था जिस पर ना कभी खाद्य विभाग ने ध्यान दिया और ना उसकी जाँच की गयी जिसने सुनील जैन के हौशलों को ओर बढ़ा दिया ओर वह नकली तेल के व्यापार को बढ़ावा देता रहा है
Dainik Aam Sabha