Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / विश्व बैंक के प्रतिनिधिमण्डल की भोपाल मे नवकरणीय ऊर्जा पर बैठक

विश्व बैंक के प्रतिनिधिमण्डल की भोपाल मे नवकरणीय ऊर्जा पर बैठक

आम सभा, भोपाल : विश्व बैंक के प्रतिनिधिमंडल जुऑग चेन, ग्लोबल एवं रीजनल डायरेक्टर, इन्फ्रास्ट्राक्चर, जीसू मोहदर, आपरेशन एडवाइजर इन्फ्रास्ट्राक्चर, सिमॉन स्टोल्प, लीड एनर्जी स्पेषलिस्ट, सुश्री सुरभि गोयल, सीनियर एनर्जी स्पेशलिस्ट, सुश्री मनि खुराना, सीनियर एनर्जी स्पेशलिस्ट तथा अमित जैन सीनियर एनर्जी स्पेषलिस्ट आदि भोपाल प्रवास के दौरान उनकी उपस्थिति मे नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा भवन के सभागृह मे बैठक का आयोजन किया गया। इस प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यांे के साथ-साथ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव, मनु श्रीवास्तव तथा म.प्र.ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक, राजीव रंजन मीना तथा निगम के वरिष्ठ अधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थिति थे। विश्व बैंक के सहयोग से प्रदेश की रीवा सौर परियोजना में निर्मित आंतरिक विद्युत विकास सबस्टेशन निर्माण में प्राप्त हुआ है, जो रीवा परियोजना में तत्समय न्यूनतम टैरिफ प्राप्त करने का एक घटक है। विश्व बैंक प्रतिनिधि मंडल की यह यात्रा एवं आयोजित इस बैठक का प्रमुख उद्देष्य प्रदेश में प्रस्तावित आगर, शजापुर एवं नीमच सौर पार्क की प्रगति की समीक्षा करना तथा उसमें वांछित सहयोग प्रदान करना था।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव ने इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल को प्रदेष में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हुई प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि अद्यतन प्रदेष में 2188 मेगावाट क्षमता को सौर ऊर्जा परियोजनाएॅ स्थापित है तथा लगभग 4000 मेगावाट की अन्य परियोजनाओं का विकास किया जाना प्रस्तावित है। यह 1500 मेगावाट की आगर, शजापुर परियोजना के अतिरक्त है। आगर, शजापुर एवं नीमच सौर पार्क से उत्पादित विद्युत में से 1100 मेगावाट प्रदेश को एवं 400 मेगावाट भारतीय रेल्वे को विक्रय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)