Sunday , November 23 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल स्मार्ट सिटी की विजिट पर आई हडको की 35 सदस्यीय टीम, देखे प्रोजेक्ट की तारीफ

भोपाल स्मार्ट सिटी की विजिट पर आई हडको की 35 सदस्यीय टीम, देखे प्रोजेक्ट की तारीफ

आम सभा, भोपाल। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सोमवार को 29 देशों के 35 प्रतिनिधियों ने भोपाल स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टस की विजिट की और इनकों खुब सराहा। टीम इंटरनेशल टैंनिंग प्रोग्राम ऑन फॉरमल सॉल्यूशन फॉर इनफॉरमल सेटलमेंटस के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा भेजी गई है। टीम हडको के माध्यम से विजिट करने भोपाल पहुंची। इस मौके पर नगर निगम अपर आयुक्त राजेश राठौर, मीडिया मैनेजर नितिन दवे, असिस्टेंट इंजिनियर आई.टी. जितेंद्र राठौर हडको के ईडी वी. थिरूमावलवन, हडको जीएम ‘प्रोजेक्ट’ सुरेन्द्र सिंघई, संयुक्त महाप्रबंधक अशोक पटेल आदि मौजूद थे।

29 सदस्य टीम ने भोपाल स्मार्ट सिटी के बी-नेस्ट, आईसीसीसी, इंटिग्रेटेड कंटंोल एण्ड कमांड सेंटर, टंांसफर स्टेशन आदि प्रोजेक्टस को देखा। इस दौरान उन्होनें बी-नेस्ट के स्टार्टअप्स से इंटरेक्शन किया और आईसीसीसी से मॉनिटरिंग की जा रही ‘स्वच्छ भारत’ मिशन की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में लगी गाडि़यों को देखा। उन्होनें स्मार्ट सिटी परियोजना की खूब तारीफ की और कहां की इस तरह के प्रोजेक्ट उनके देशों में भी अपनाए जाना चाहिए। टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से स्मार्ट सिटी कंपनी अच्छा काम कर रही है। 22 देशों की 29 सदस्यीय टीम 4 दिसम्बर 2019 तक भोपाल में रहेगी।

इन देशों से आए प्रतिनिधि

अफगानिस्तान, बोत्वाना, इथोफिया, फीजी, केनिया, मलावी, मंगोलिया, म्यांमार, नाईजिरिया, पेरू, यूगांडा, साउथसूडान, श्रीलंका, तनजानिया, जिम्बॉम्बे, सूडान, सीरिया आदि देशों से यह प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें अधिकांश अपने-अपने देशों के सरकारी अधिकारी है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के इंटरनेशल टैंनिंग प्रोग्राम ऑन फॉरमल सॉल्यूशन फॉर इनफॉरमल सेटलमेंटस के तहत हर साल विभिन्न देशों के प्रतिनिधि अलग-अलग देशों की यात्रा करते है व तकनीकि विषयों पर अपने सुझाव साक्षा करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)