आम सभा, भोपाल : केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक प्रभाकर सिंह के दिशा-निर्देशों के क्रम में के.लो.नि.वि, भोपाल द्वारा दिनांक 25/11/2019 को निर्माण सदन, अरेरा हिल्स स्थित कार्यालय में के.लो.नि.वि. में पंजीकृत ठेकेदारों के साथ संयुक्तरूप से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम अनिल कुमार पंडित, अपर महानिदेशक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से अरविन्द गर्ग, मुख्य अभियंता, मुम्बई, पी.आर.पाटिल, मुख्य अभियंता, रायपुर, मयंक कुमार तिलक, मुख्य अभियंता, नागपुर, एम.के.अहमद, मुख्य अभियंता, भोपाल, अधीक्षण अभियंताओं, कार्यपालक अभियंताओं एवं विभिन्न श्रेणी में पंजीकृत ठेकेदारों ने भाग लिया।
उक्त संगोष्ठी में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जैसे कि निर्माण कार्यों को कम लागत व निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर बिना किसी विवाद इत्यादि के ग्राहक विभाग को हस्तांतरित किया जा सके। उक्त संगोष्ठी में सभी की तरफ से सकारात्मक सुझाव दिए गए एवं महानिदेशक के.लो.नि. विभाग के इस प्रयास की सभी के द्वारा सराहना की गई। अध्यक्ष महोदय द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि भविष्य में इस तरह की संगोष्ठी का आयोजन निर्धारित अंतराल में किया जाता रहेगा, जिससे कि के.लो.नि.वि. द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में ग्राहक विभाग को हस्तांतरित किया जा सकें एवं राष्ट्र निर्माण में इस विभाग द्वारा विगत 165 वर्षों से जिस तरह से योगदान दिया जाता रहा है उसी तरह से भविष्य में _देश निर्माण में और अधिक सकारात्मकता के साथ भागीदारी सुनिश्चित हो सके।