आम सभा, भोपाल : छोट पेंटर के चेंज कैंपेन तहत टीम छोट पेंटर “नन्ही परी” माँ – बेटी मिलन सभा का अपनी तरह का अनोखा आयोजन दिनांक गत दिवस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद के साथ सहभागिता करते हए किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुराने ज़माने के पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग की अपेक्षा अधिक मज़ेदार और इंटरेक्टिव सत्र में बदलना और माँ और बच्चे के बीच एक मजबूत बंधन बनाना है।
कार्यक्रम में छात्राओं और उनकी माताओं के लिए बहत सारे इंटरेस्टिंग क्रिएटिव इंगेजमेंट, प्रतियोगिता और पुरस्कार शामिल किए गए टीम छोट पेंटर के संचालक संजीव दबे ने बताया कि आजकल होने वाली पेरेंट टीचर मीट सिर्फ शिकायतों, रिपोर्ट कार्ड तक ही सीमित रह गईं हैं। इससे ऐसा लगता है कि यह पेरेंट टीचर मीट न होकर अदालती कार्यवाही जैसी गतिविधि हो गईं हैं। इसी धारणा को बदलने के लिए नन्ही परी – माँ बेटी मिलन सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने, माताओं ने एवं शिक्षकों ने भी नन्ही परी का निर्माण किया।
इस कार्यक्रम में सभी का उत्साह देखने लायक था, कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे स्कूल शिक्षा मंत्री – डॉ प्रभुराम चौधरीद्वारा नन्ही परी का निर्माण, जिसे स्थानीय विधायक आरिफ़ मसूद सहित शाला प्राचार्य श्रीमति उषा खरे अन्य प्रबुद्ध और बच्चों एवं माताओं ने सराहा। श्री दुबे ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम को भोपाल के अन्य स्कूलों में भी आयोजित किया जाएगा और भविष्य में इसे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने कि योजना है।