आम सभा, भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे है। इसके साथ ही नागरिकों को स्वच्छता हेतु जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान भी जारी है। मंगलवार को जोन क्र. 04 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी शाहब खान ने संगम टॉकीज के समीप स्थित तिब्बती स्वेटर व्यवसायियों से स्वच्छता के संबंध में चर्चा की और उन्हें अपनी दुकानों से निकलने वाले कचरे को पृथक-पृथक रखने हेतु डस्टबिन रखने, कचरे को सार्वजनिक स्थलों पर न फेंकने की समझाइश दी और निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया। इस मौके पर तिब्बती स्वेटर व्यवसायियों के साथ अन्य लोगों ने भी स्वच्छता की शपथ ली तथा भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।