आम सभा, भोपाल। आईईएस कॉलेज ऑफ एडुकेशन द्वारा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के तत्वधान में अंतर्महाविधालीन जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया जा रहा है। प्रतियोगिता दोनों ही बॉय्ज़ एवं गर्ल्स वर्ग के में खेली जा रही है कल के प्रथम दो राउंड के विजेता प्रतिभागियो के बीच टूर्नामेंट में तीसरे एवं चौथे राउंड के मुक़ाबले खेले गए। प्रतियोगिता में आईईएस कॉलेज, बरकतुल्लाह यूनिवरसिटी, लॉं कॉलेज शासकीय बेनरजीर, एक्सलेन्स कॉलेज, कैरियर कॉलेज, एमवीएम कॉलेज, बीएसएस कॉलेज, संत हिरदारम कॉलेज आदि कॉलेज से 100 से आधिक प्रतिभागी ने हिस्सा लिया।
शतरंज प्रतियोगिता में आज दोनों ही वर्ग के तीसरे एवं चौथे राउंड से बॉय्ज़ वर्ग मे दिनेश अहिरवाल एवं गुरमीत सिंह, हमीदिया कॉलेज, वेदान्त भारद्वाज एवं अदित्या मिश्रा बीएसएसएस, चन्दन राज, एमवीएम एवं अपूर्व दास बीयू से वही गर्ल्स वर्ग से प्रियंका जैन, एवं मुस्कान शुक्ला संत हिरदारम से 4 पॉइंट एवं रचना राकेश और जुनेरा अफरीदी 3 पॉइंट प्राप्त कर फ़ाइनल के लिए प्रवेश किया। प्रतियोगिता में आज दोनों ही वर्ग के फ़ाइनल के मुक़ाबले खेले जाएगे।