
आम सभा, भोपाल : अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चाेटी किलिमंजारो (5895 मी.) पर 27 अक्टूबर 2019 दीपावली के दिन समिट कर लौटी पर्वतारोही भावना डेहरिया को भोपाल के राजा भोज विमानतल पर काफी लोग स्वागत करने पहुंचे जिनमे उनके परिवारजन, फिजिकल एजुकेशन के साथी व जूनियर्स एवं मेहरा समाज के लोग थे। भावना ने इसी साल 22 मई को दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवेरेस्ट (8848 मी.) पर भी फतेह हासिल की थी और उसी दिन समिट करने वाली मध्यप्रदेश की प्रथम महिलाओ में एक होने का स्थान पाया है।