
आम सभा, भोपाल : सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी फॅशन स्टोर श्री शिवम मे वेडिंग कलेक्शन की पेशकाश शुरू हो चुकी है, हम सभी जानते हैं की अब वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है ग्राहको की पसन्द को समझते हुये इस वेडिंग सीजन श्री शिवम में एक्सक्लूसिव वेडिंग कलेक्सन को स्टोर में शोकेस किया गया है जिसमे जर्दोजी वर्क के साथ ब्रायडल लहन्गे ,सिल्वर और कॉपर की न्यू डिज़ाइन के साथ स्मार्ट लहंगे, एक्सक्लूसिव ब्रायडल साड़िया, ट्रेडिशनल कलर के साथ ब्रायडल में कुछ न्यू आकर्षक कलर्स को इसमें ऐड किआ है, जिसमे ब्राइट एवं पेस्टल शेड्स की बड़ी रेंज शामिल है. श्री शिवम् में ऐसा भी एक सेक्शन (स्टूडियो) है जहा आप अपॉइंटमेंट द्वारा अपने वेडिंग कलेक्शन को बुक कर सकते है. श्री शिवम जो की सेंट्रल इण्डिया में एक मात्र एसा टूगेदरनेस स्टोर है जहा आपको एक ही स्थान पर मेन्स, वूमेन्स, किड्स वियर की काफी बड़ी रेंज एवं कलेक्सन देखने को मिलता है।
दिवाली का त्योहार अपने साथ ठंडी का सीजन लेकर आता है ऐसे मे ग्राहको को द्वारा गरम कपड़ो की मांग शुरू हो चुकी है, परन्तु आज के दौर में ठण्ड से बचने के लिए सिर्फ वुलन के कपडे होना जरुरी नहीं है, आज का युग फैशन को मानता है
श्री शिवम ने अपने ग्राहको की आवश्यक्ता को ध्यान मे रखते हुये इस विंटर सीजन में आकर्षक विंटर वियर लेकर आया है. जहा आपको कई तरह के अलग-अलग एवं स्टायलिश कपड़ो का बेहतरीन कलेक्सन देखने को मिलेगा. विंटर वियर एवं बूलन में नये ट्रेन्डस एवं स्टायल की हूडी, डेनिम जैकेट, लयक्रा कॉटन स्वेट शर्ट, लैदर जैकेट, कार्डिगन्स और भी कई प्रकार के विंटर वियर इसमें शामिल किये गए है.
श्री शिवम के रायपुर दुर्ग बिलासपुर जबलपुर नागपुर भोपाल शहरों में आधुनिक डिजाइन फैशन के पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए खरीददारी एक अनुभव होता है ,एक पारिवारिक व्यावसायिक संस्थान के रूप में प्रारंभ श्री शिवम की 15 वर्षों की यात्रा में उनके व्यावसायिक नैतिकता और ग्राहकों को श्रेष्ठतम देने का संकल्प उनकी सफलता का मूल मंत्र रहा है मैन वूमेन एवं विविधता रेंज एक ही छत के नीचे आकर खरीददारी करने वाले ग्राहकों में क्वालिटी के साथ उचित दामों की संतुष्टि होती है
Dainik Aam Sabha