आम सभा, भोपाल। स्कोप पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल मिसरोद भोपाल दीपावली महोत्सव के उपल्क्षय में रंगोली, दीपक एवं थाली सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी छात्र छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही सुंदर अंदाज में रंगोली, दीपक एवं थालियों को सजाया। इसमें छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्या प्रकृति चतुर्वेदी ने छात्रों की क्रिएटिविटी को देखा एवं उन्हें लगातार ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।