Monday , November 3 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / विराट इलेक्ट्रॉनिक्स पर दीवाली के आर्कषक और लाभकारी ऑफर्स की धूम

विराट इलेक्ट्रॉनिक्स पर दीवाली के आर्कषक और लाभकारी ऑफर्स की धूम

आम सभा, भोपाल : त्यौहारों के इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की खरीद के लिए शहर के प्रतिष्ठित ‘विराट डिजिटल हब’ पर इन दिनों ग्राहकों की गहमागहमी है। विराट के विराट खरीदारी आफर्स का लाभ उठाने से कोई भी चूकना नहीं चाहता। आकर्षक ऑफर्स के तहत स्क्रेच एंड विन आफर के तहत ग्राहक एक लाख तक के उपहार जीत सकते हैं, बजाज फिनसर्व से फायनेंस कराये जाने पर रू 9500 तक की छूट और क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर 15 प्रतिशत तक कैशबैक का लाभ उपलब्ध है। प्रसिद्ध ब्रांड्स के विभिन्न आकारों के टीवी रू 1999/- की न्यूनतम ई.एम.आई. पर खरीदे जा सकते हैं। ग्राहकों की इलेक्ट्राॅनिक्स प्राॅडक्ट की खरीद को आसान बनाने के लिए 3, 6, 9 और 12 महीनों की किश्तों की भी व्यवस्था है।

इसी तरह चुनिंदा ब्रांड्स के चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर रू 7000/- कीमत का माईक्रोवेव ओवन भी मुफ्त प्राप्त किया जा सकता है। महंगे और बड़े टीवी, फ्रिज, रेफ्रीजरेटर, मोबाइल, ए.सी. जैसे उत्पादों से लेकर आर.ओ., गीजर, मिक्सर ग्रांइडर जैसे छोटे उत्पाद खरीदने के लिए भी विराट डिजिटल हब का नाम विश्वसनीय है। विराट के कोहेफिजा, होशंगाबाद रोड और सीहोर स्थित आउटलेट्स से आप किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद की खरीद पर ग्राहक इन आफर्स का लाभ तो पाते ही हैं साथ ही विभिन्न प्रोड्क्ट्स पर खरीद के बाद मिलने वाली वारंटी और गारंटी के लिए भी विराट डिजिटल हब पर पूरा भरोसा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)