Wednesday , September 24 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / टेक्नोक्रेट्स समूह में स्अरलाईट टेक्नोलॉजी लि., भारत के 10000 इंजी. छात्रों का एकसाथ लाईव वर्कशॉप

टेक्नोक्रेट्स समूह में स्अरलाईट टेक्नोलॉजी लि., भारत के 10000 इंजी. छात्रों का एकसाथ लाईव वर्कशॉप

प्रदेश के इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरों को मिलेंगे रोजगार के अपार अवसर

आम सभा, भोपाल : मध्यभारत के प्रतिष्ठित टैक्नोक्रेट्स समूह भोपाल में दिनांक 22 एवं 23 अक्टूबर को होनेवाली 2 दिवसीय वेब सीरीज F-Tech 2.0 का शुभारम्भ किया गया। इस वेबीनार का आयोजन देश की अग्रणी कम्पनी वेदान्ता समूह की स्टरलाईट टेक्नोलाजीस लिमिटेड (STL Academy) द्वारा किया जा रहा है। मुख्य अतिथि माननीय श्री जयवर्धन सिंह (मंत्री, शहरी विकास व आवास, म.प्र.शासन), विशिष्ठ अतिथि श्री वीरेन्द्र कुमार (संचालक, तकनीकि शिक्षा), श्री प्रवीण अग्रवाल (वाइस चैयरमैन, र्स्टलाईट टेक्नोलॉजी लि.) जयकान्त सिहं (प्रमुख अधिकारी, एन.एस.डी.सी) व मिस अंजली बाइस (सी.एच.आर.ओ, स्टरलाईट टेक) STL Academy ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

माननीय जयवर्धन सिंह ने टेक्नोक्रेट्स समूह के एलुमनी छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में इस संस्थान के सर्वाधिक छात्र विदेशो में न्यू टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे है। वर्तमान में कम्युनिकेशन के क्षेत्र में न्यू टेक्नोलॉजी एवं रिसर्च हेतू र्स्टलाईट द्वारा किये जा रहे प्रयासो से छात्रों को रोजगार के नए आयाम खुलेंगे। वर्तमान में मोबाईल एव इन्टरनेट की दुनिया में फाईबर आप्टिक्स टेक्नोलॉजी का वहुत बड़ा योगदान है। आज टेक्नोक्रेटस द्वारा स्पेसिफिक टेक्नीकल फोकस ट्रेनिंग छात्रों को दी जा रही है जिससे समाज में नए टेक्नोक्रेटस तैयार हो रहे है।

वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि आज के समय में 5G फाइबर आप्टिक्स का समय आने वाला है जिसमें इस वेबीनार के द्वारा छात्रों को फाइबर आप्टिक्स के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों को मोबाइल इन्टरनेट, फाईबर आप्टिक्स, डाटा स्पीड संबधित जानकारी मिलेगी। प्रवीण अग्रवाल जी ने र्स्टलाईट टेक्नोलॉजी लिमिटेड के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी।

समूह के वाइस चैयरमेंन सौरभ करसौलिया ने इस वर्कशॉप की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। एवं समूह मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.सुरभि करसौलिया शर्मा ने वर्तमान में टेलीकॉम के क्षेत्र में चल रही टेक्नोलॉजी पर प्रकाश डाला।मिस अंजली बाइस ने कहा कि इस वर्कशॉप के आयोजन से इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्युटर साइंस व इर्फामेशन टेक्नालॉजी के क्षेत्र में रोजगार के अनेक अवसर सृजित होगें एव उद्यम स्थापना की भी नवीन संभावनाए सृजित होगी। उन्होने कहा कि म.प्र. केअभियांत्रिकी कॉलेजो के लगभग 10000 छात्र को ब्राड कास्टिगं के माध्यम से इस वर्कशॉप में शामिल होगें।

इस कार्यक्रम के आयोजन के पश्चाात ऑनलाईन असेसमेंट व अर्न्तराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन व टेलीकॉम सेक्टर में रोजगार की नवीन संभावनाओ को सृजन होगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फाईबर आप्टिव के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान व उच्चतम क्षमता वाली 5G फाइबर आप्टिक्स का निर्माण कर डेटा व इन्टरनेट की हाई स्पीड व स्टार्टअप पर आधारित नए उद्योगो की स्थापना कर नए उद्यम स्थापित करना है। इस अवसर पर इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स, कम्प्युटर साइंस, इर्फामेशन टेक्नोलॉजी के लगभग 1200 छात्र छात्राए एवं समूह के सभी संचालकगण एवं शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)