अभी इनके रहने का इंतजाम नहीं हुआ है..इन्हें यहीं रहने दो.. इनके मकान मत तोड़ो.., पहले इनके रहने के पुख्ता इंतजाम करों जैसे ही इनके रहने का बंदोबस्त हो जाएगा.. आप निःसंकोच कार्यवाही करना.. यह अनुरोध करते हुए निर्देशित करने वाला जनसेवक कमल नाथ सरकार का लोकप्रिय मंत्री पी सी शर्मा हैं। जैसे ही उन्हें पता चला कि अधिकारी स्मार्ट सिटी क्षेत्र में आने वाले रहवासियों के मकान तोड़ने पहुंच गए हैं। वे स्वयं मौके पर पहुंच गए। यह सादगी, यह विनम्रता, अपने लोगों के लिए चिंता उन्हें नेता नहीं, भाई बनाती है। लाड़ले पी सी भाई।
जन-जन की सेवा करने का बीड़ा उठाकर, हर परिस्थितियों में जनता के साथ खड़े रहकर पी सी शर्मा ने एक ऐसा मक़ाम हासिल हासिल किया है , जिसकी लोग महज कल्पना किया करते हैं । वे आम औ खास के नेता नहीं बल्कि उनके अपने भाई हैं, गार्जियन हैं और दुख-सुख में साथी हैं। मंत्री श्री शर्मा जिन्हें आज भी लोग पी सी भाई के नाम से पुकारते हैं और दिल से उन्हें मानते भी हैं। क्योंकि पी सी भाई का दूसरा नाम है सच्चा , निश्छल व कर्मठ जनसेवक। ऐसा जनसेवक जिसके पास सत्ता हो या ना हो, वह आम आदमी का हर परिस्थिति में साथी है । उन्होंने इस बात की कभी फिक्र नहीं की कि वे सत्ता में कब आएंगे। कर्मवीर बन जनसेवा में अनवरत जुटे रहे। जनता की सेवा का यह भाव उनके मुरीदों की संख्या में लगातार वृद्धि करता चला गया । उनकी सरलता , सहजता और सेवाभाव के वल्लभ भवन में बैठे अधिकारी भी मुरीद हैं। मुरीद इसलिए भी हैं कि उन्होंने इतने बड़े ओहदे पर होने के बाद भी विनम्रता कभी परित्याग नही किया। वाजिब मांगो के हक में हर जगह हर समय खड़े होना का जज्बा श्री शर्मा को अन्यों से अलग बनाता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के चहेते और लोगों के दिलों में विशेष स्थान रखने वाले ऊर्जावान कर्मयोगी श्री शर्मा को विधि – विधायी, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के कार्य भार समेत, होशंगाबाद और हरदा जिले का भी प्रभार सौंपा गया। मंत्री शर्मा सहजता, सरलता और मिलनसारिता के चलते कम समय में ही सबके चहेते नेता बन गये। प्रतिदिन मंत्री श्री शर्मा से मिलने के लिये बैतूल, खंडवा, विदिशा, रीवा, होशंगाबाद, हरदा, मंदसौर, नीमच समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोग मिलने आते हैं। पी सी भाई को कहीं कोई समस्या दिखाई देती है तो बिना देरी किए खुद पहुंच जाते है, या फिर उनकी समस्या के समाधान के लिए संबधित अधिकारी से संपर्क कर तुरंत निराकरण करने के लिए निर्देशित करते हैं।
विपत्ति और आपदा में कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने कभी अपने पद का गुमान नहीं किया। उन्होंने वैसे ही काम किया जैसे पहले वे लोगों के बीच रहकर समाजसेवा करते थे। कमलनाथ सरकार ने मौका दिया तो “आपकी सरकार-आपके द्वार” योजना ने श्री शर्मा को और अधिक लोकप्रिय बना दिया।
प्रदेश में अतिवृष्टि में बने बाढ़ के हालात हो या खटलापुरा घाट का दर्दनाक हादसा। इन विषम परिस्थितियों में मंत्री श्री शर्मा 24 घंटे सक्रिय रहे। उन्होंने खुले मंच से कहा कि आम नागरिकों को तकलीफों का सामना न करना पड़े, इसका ध्यान रखा जाए। उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जावे । यही नहीं दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पी सी शर्मा नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । चाहे वह स्मार्ट रोड के निर्माण के लिए विस्थापित किए गए परिवारों की शिफ्टिंग का कार्य हो या सीवेज प्रोजेक्ट बनाने, पुराने जर्जर कचरा वाहन बदलने, अमृत योजना के अंतर्गत कार्य कराए जाने या पार्कों के जीर्णोद्धार, बिजली के खंबे लगाए जाने, झुग्गियों एवं कच्चे मकानों का सर्वे कार्य हो, इन सब में मंत्री शर्मा ने कभी छोटे-बड़े का भेद नहीं देखा। युवाओं को रोजगार के लिए पी सी भाई ने पहले प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने की अपनी कोशिशों को परवान चढ़ाते हुए आईटी कंपनियों से समझौते किये। उन्होंने कहा कि जब कंपनियों के आने का रास्ता सुगम होगा, प्रदेश में इंडस्ट्री खुलेंगी तो युवाओं को उनके कौशल के आधार पर रोजगार भी मिलेगा।
कई बार मंत्री श्री शर्मा खुद अपने सहयोगियों के साथ काम करने में जुट जाते। सुबह 6 बजे पहले निवास पर लोगो से मिलना, एक-एक कर सब की समस्या सुनाना फिर दोपहर 12 बजे के बाद जन-जन के विकास कार्यों में जुट जाना ये उनका कार्य के प्रति समर्पण है। रात 2 बजे तक जनता के काम के लिये काम करते रहने की उनकी खूबी उन्हें विशिष्ट स्थान प्रदान करती हैं।
बरसात के दिनों में मंत्री शर्मा खुद ही वार्डों के नालों का निरीक्षण करने निकल जाते थे फिर चाहे रात हो या दिन । सिर्फ एक ही मकसद, समाज के हर व्यक्ति को उनकी जरूरत के मुताबिक सहूलियत प्रदान करना। सअभी के काम आना और गरीब व बुजुर्ग नागरिक को पहली प्राथमिकता देना सर्वोपरि है। उनकी नजरों हर कोई अपना है। जिसे एक बार देख लेते, बात कर लेते उन्हे हमेशा से याद रखते। इसी स्मरण शक्ति के कारण श्री शर्मा लोगों के दिलों में राज करते हैं। मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री, जनसेवक और हम सभी के लाड़ले पी सी भाई साहब को जन्मदिन की ढेरों बधाई एवं शुभाकामनाएं …
(लेखक-कृष्ण कान्त शुक्ला, शोधार्थी हैं।)