आम सभा, भोपाल : पर्यावरण जागरूकता अभियान को सशक्त करते हुए शासकीय महाविद्यालय नरेला में लघु फिल्मों का प्रसारण किया गया जिसमें विद्यार्थियों, कर्मचारियों व प्राध्यापकों ने पर्यावरण से संबंधित ज्ञानवर्धक फिल्म को बहुत मनोयोग से देखा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे और पर्यावरण को बचाने के लिए अपने सकारात्मक विचार रखें। यह प्रस्तुति इको क्लब की प्राभारी डॉ उषा किरण गुप्ता के मार्गदर्शन में पूर्ण हुई तथा डॉ अर्चना गौर, डॉ सपना शर्मा, डॉ रईस खान, प्रोफेसर रोहित ठाकुर का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।