आम सभा, पीयुष तिवारी, भोपाल : श्री मां दुर्गा उत्सव समिति मोती क्वाटर टीला जमालपुरा में समुद्र लोक की झांकी श्रद्धालुओं का मन मोह रही है। इसमें समुद्री-जीव जंतुओं के बीच मां दुर्गा राक्षसों का संहार करती दिखाई दे रही हैं। देवी मां के दर्शन करने रोजाना श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / मोती क्वाटर टीला जमालपुरा में समुद्र लोक की झांकी श्रद्धालुओं का मन मोह रही