Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / RCA चुनाव: रामेश्वर डूडी ने दी वैभव गहलोत को चुनौती, कहा- हम पीछे नहीं हटेंगे

RCA चुनाव: रामेश्वर डूडी ने दी वैभव गहलोत को चुनौती, कहा- हम पीछे नहीं हटेंगे

जयपुर

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन यानी बुधवार को दोपहर 1 बजे विभिन्न पदों के लिए नामांकन भरे गए. एसएमएस स्टेडियम में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डॉ.सीपी जोशी और रामेश्वर डूडी दोनों गुटों की ओर से नामांकन दाखिल किए गए. रामेश्वर डूडी ग्रुप की ओर से अध्यक्ष पद के लिए डूडी और रामप्रकाश चौधरी ने नामांकन भरते हुए सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को सीधी चुनौती दी गई. रामेश्वर डूडी ने चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन भरने के बाद कहा कि हमारे ग्रुप के लोगों को नामांकन भरने से रोका गया, दबाव बनाया गया. उधर, सीपी जोशी गुट की ओर से कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए दो से अधिक नामांकन दाखिल किए गए. बता दें कि मंगलवार को एक ही नामांकन दाखिल किया गया था और वो अध्यक्ष पद के लिए वैभव गहलोत ने भरा था. इसके बाद बुधवार को सांसद हनुमान बेनीवाल डूडी के समर्थन में खड़े हो गए.

आरसीए में महाभारत हो रही है…
नामांकन के बाद रामेश्वर डूडी ने धृतराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि आरसीए में भी महाभारत हो रही है. चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि रात को 2.30 बजे मतदाता सूची जारी की गई, जिसमें हमारे जिलों को असंबद्ध करार दिया गया. रामेश्वर डूडी गुट की ओर से कुल 13 फॉर्म भरे गए हैं. डूडी गुट की ओर से भी नामांकन दाखिल करने पर कहा कि हम पीछे नहीं हटेंगे. चुनाव अधिकारी ने पक्षपात किया है और हाई कोर्ट का स्टे नहीं मान कर उन्हें डिसएफिलिएट किया गया. हमें लोकपाल से न्याय की उम्मीद है. सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया.

डूडी गुट की ओर से इन्होंने भरा नामांकन

डूडी गुट की ओर से सचिव पद पर सोमेंद्र तिवारी, बृज किशोर और उपाध्यक्ष पद के लिए आरएस नांदू और विनोद सहारण ने नामांकन भरा. कोषाध्यक्ष पर अनंत व्यास और बृज किशोर उपाध्याय ने नामांकन दाखिल किया. संयुक्त सचिव पद पर पिंकेश जैन, अनंत व्यास और बृज किशोर उपाध्याय ने नामांकन दाखिल किया. एग्जीक्यूटिव मेंबर पर रमेश गुप्ता का नामांकन दाखिल किया.

आरसीए चुनाव में जोशी गुट ने भरा नामांकन
जोशी गुट की ओर से उपाध्यक्ष पर दो नामांकन भरे गए. रामपाल शर्मा और अमीन पठान ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए हैं. सचिव पद पर महेंद्र शर्मा ने नामांकन भरा है जबकि महेंद्र नाहर

संयुक्त सचिव, किशन निमावत कोषाध्यक्ष और एग्जीक्यूटिव मेंबर के तौर पर देवाराम चौधरी का नामांकन दाखिल किया गया है.

डूडी गुट के लोगों को स्टेडियम में प्रवेश से रोका
नामांकन प्रक्रिया 11 बजे शुरू हुई जो दोपहर 1 बजे तक चली. इस दौरान डूडी समर्थकों के सहित सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे. पुलिस ने पुलिस ने मुख्य द्वार पर समर्थकों को रोका. यहां रामेश्वर डूडी को ही स्टेडियम में प्रवेश दिया गया उनके समर्थकों को बाहर ही रोक लिया गया.

जोशी गुट का लोकपाल को पत्र, बताया तथ्य गलत
सीपी जोशी की ओर से लोकपाल ज्ञान सुधा मिश्रा को पत्र लिखा गया है. इस पत्र में कहा गया है कि आरएस नांदू, विनोद सारण और पवन गोयल की ओर से पेश किए गए तथ्य गलत हैं. आरसीए चुनाव में
सीओए और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की पालना की जा रही है. और लोकपाल के समक्ष लगाई गई अपील निराधार है. पत्र में कहा गया है कि लोकपाल को मनगढ़ंत तथ्य दिए गए हैं.

स्टेडियम पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हनुमान बेनीवाल के आह्वान के बाद नामांकन के दौरा हंगामे के आसार को देखते हुए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. एसएमएस स्टेडियम के दोनों गेटों पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर बैरिकेडिंग की गई. डूडी और बेनीवाल समर्थकों के स्टेडियम पहुंचने को लेकर यहां 200 से अधिक जवान तैनात किए गए. सुरक्षा व्यवस्था के चलते रामेश्वर डूडी के समर्थक में जमा भीड़ को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया गया और बड़ी संख्या में लोग अमर जवान ज्योति के पास लोगों का जमावड़ा हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)