Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / पत्रकारों के सवाल पर भड़के नीतीश, कहा- पटना के कुछ मुहल्लों में पानी आना ही समस्या है?

पत्रकारों के सवाल पर भड़के नीतीश, कहा- पटना के कुछ मुहल्लों में पानी आना ही समस्या है?

पटना

राजधानी पटना में आई बाढ़ और जलजमाव की स्थिति का जाजया लेने बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंगलवार की देर रात पटना की सड़कों पर उतरे. इस दौरान सीएम ने पटना के उन इलाकों का जायजा लिया जहां बारिश खत्‍म होने के बाद भी पानी नहीं निकल रहा है. इस दौरान सीएम सबसे पहले पटना के एसकेएम हॉल पहुंचे और राहत सामग्री वितरण केंद्र की व्यवस्था का जायज़ा लिया.

सीएम नीतीश कुमार इसके बाद भिखना पहाड़ी स्थित सम्प हाउस गए और उसका जायज़ा लिया. सम्प हाउस का जायजा लेने के बाद सीएम ने अधिकारियों को निर्देश भी दिया. इस दौरान स्थानीय लोग नीतीश कुमार से पानी वाले इलाके में चलने का आग्रह भी कर रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार कुछ देर तक जायजा लेकर वापस लौट गए. नीतीश ने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हालात सामान्य होंगे. सीएम नीतीश को इस निरीक्षण के दौरान लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

लोगों ने की नारेबाजी
आक्रोशित लोग कई जगहों पर सीएम के न आने से खासे नाराज थे और सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे. लोग पटना में आए इस जल प्रलय और तबाही के लिए सरकार को जिम्मेवार बता रहे थे.

सवाल पर भड़के
इस दौरान जब कुछ पत्रकारों ने नीतीश से सवाल किया तो वह उखड़ गए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैं पूछ रहा हूं कि देश और दुनिया के कितने हिस्सों में बाढ़ आई है? क्या पटना के कुछ हिस्सों में पानी ही एकमात्र समस्या है? क्या हुआ अमेरिका में?’ सीएम ने बाढ़ को प्राकृतिक आपदा बताया और कहा कि कई बार सूखे की स्थिति होती है. नीतीश ने पत्रकारों को यहां तक कह दिया कि आपलोगों की कोई जरूरत नहीं है. आपलोगों को जनजागृति के लिए भी काम करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)