
आम सभा, भोपाल। भारतीय रेडक्रास सोसायटी म0प्र0 राज्य शाखा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ‘‘रेडक्रास सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। रेडक्रास सप्ताह के दौरान दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को नेहरू नगर में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का शुभारंभ जनसंपर्क मंत्री पी0सी0 शर्मा, रेडक्रास के चेयरमैन श्री आशुतोष रसिक बिहारी पुरोहित एवं प्रभारी जनरल सेक्रेटरी डॉ. प्रार्थना जोशी द्वारा किया जायेगा।
रेडक्रास के चेयरमैन श्री आशुतोष रसिक बिहारी पुरोहित ने बताया की रेडक्रास सेवा सप्ताह के दौरान रेडक्राॅस चिकित्सालय में दिनांक 03 से 07 अक्टूबर तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। दिनांक 03 अक्टूबर को निःशुल्क हड्डी रोग बीएमडी जांच की जायेगी, दिनांक 04 अक्टूबर को निःशुल्क दंत एवं त्वाचा रोग शिविर का आयोजन किया जायेगा, दिनांक 05 अक्टूबर को निःशुल्क स्त्री रोग के परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा, दिनांक 06 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के पश्चात रेडक्रॉस ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, सप्ताह के अंतिम दिन 07 अक्टूबर को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं नाक, कान, गला रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा।
प्रभारी जनरल सेक्रेटरी डॉ. प्रार्थना जोशी द्वारा रेडक्रास सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित निःशुल्क शिविर का लाभ उठाये जाने की आमजन से अपील की है। महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व दिनांक 01 अक्टूबर को रेडक्रास ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।