आम सभा, भोपाल। सिन्धु सेना द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पॉलीथिन मुक्त भारत के आव्हान को लेकर लालघाटी चोराहे पर आमजन को एंव लालघाटी के सभी दुकानदारों को कपड़े का बैग देकर उनसे आव्हान किया कि पोलेथिन का उपयोग न स्वयं करे न किसी को करने दे ।इस अवसर पर सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि नरेंद्र मोदी जी जब से देश के प्रधानमंत्री बने है उन्होंने स्वच्छ भारत का संकल्प लिया और लोगो ने उस संकल्प को हर शहर ,हर मोहल्ले ,हर गली में स्वच्छता के माध्यम से चरितार्थ किया है , अबकी बार देश के प्रधानमंत्री ने पॉलीथिन मुक्त भारत का आव्हान किया है ,एंव भोपाल के महापौर आलोक शर्मा द्वारा पॉलीथिन मुक्त भोपाल का आव्हान किया गया है।
इसी आव्हान को चरितार्थ करते हुए सिन्धु सेना के माध्यम से पॉलीथिन मुक्त भोपाल का संकल्प , एंव पर्यावरण को बचाना है , पॉलीथिन मुक्त भोपाल बनना है के लिखित कपड़े के बैग लालघाटी चोराहे पर आमजनता एंव दुकानदारों को बेग वितरित कर पॉलीथिन का उपयोग ना करने का संकल्प दिलवाया, इस अवसर पर पार्षद मनोज राठौर ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के युग पुरुष दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर पॉलीथिन मुक्त भोपाल की मुहिम भाजपा कार्यकर्ताओं एंव सभी सामाजिक संगठनों द्वारा चलाई जा रही है , इस अवसर पर विकास सोनी, हरिओम आसेरी, संजय जैन , अजय पंवार, राजू राज, भरत यादव, राज यादव, हेमंत , सुशील यादव समेत बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे ।