नई दिल्ली:
आमतौर पर सोशल मीडिया पर दूसरों की गलतियां बताने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर खुद बड़ी गलती कर बैठे. ट्विटर पर उन्होंने नेहरू और इंदिरा गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए तीन गलतियां कर दीं. उनके तस्वीर शेयर करते ही लोगों ने उनकी क्लास लगा दी. जब उन्हें इस बात का इल्म हुआ तो उन्होंने उसमें थोड़ा सा सुधार किया. हालांकि दूसरी गलती को उन्होंने फिर भी ठीक नहीं किया.
शशि थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, ”ये 1954 में अमेरिका की तस्वीर है, जहां पर भारी भीड़ ने उनका शानदार स्वागत किया था. इस भीड़ को जुटाने के लिए किसी स्पेशल पीआर कैंपेन की जरूरत नहीं पड़ी थी.”
शशि थरूर इस तस्वीर के माध्यम से अमेरिका में अभी हाल में हुए मोदी के कार्यक्रम पर पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साध रहे थे. लेकिन वह इसी तस्वीर में एक दो नहीं बल्कि तीन गलतियां कर बैठे. आमतौर पर दूसरों की गलतियां ट्विटर पर बताने वाले थरूर खुद फंस गए. इसके बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई.