नई दिल्ली : नासा का ऑर्बिटर 17 सितंबर यानी मंगलवार को विक्रम की लैंडिंग साइट के ऊपर से गुजरने वाला है। नासा की नीति के मुताबिक उसके ऑर्बिटर का डेटा सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध होता है। नासा के प्रॉजेक्ट साइंटिस्ट नोआह पेत्रो ने कहा कि हमारा ऑर्बिटर विक्रम लैंडर की साइट के ऊपर से गुजरेगा तो उसकी तस्वीरें जारी करेगा ताकि इसरो को पूरी स्थिति का विश्लेषण करने में मदद मिल सके।