आम सभा, भोपाल : सिपेट संस्थान में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया जिसका विधिवत उद्घाटन प्रधान निदेशक आर.एम.मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर परश्री आलोक साहू , मुख्य प्रबंधक (तकनीकी), डॉ.संजीव कुमार जैन प्रबंधक (तकनीकी सेवाये), भी मौजूद रहे. प्रधान निदेशक आर.एम.मिश्रा ने अपने उद्बोधन में हिंदी दिवस की सभी को बधाई दी तथा कहा कि हिंदी भाषा के उपयोग में संस्कारों की झलक नजर आती है इस भाषा की सहजता मुग्ध कर देने वाली और दिलों तक उतर जाती है. उन्होनें कहा की हम हिंदी भाषा में काम का उपयोग इतना ज्यादा और गुण्वत्ता पूर्वक करें कि ये मिसाल बन जाये .
मुख्य प्रबंधक (तकनीकी) श्री आलोक साहू ने सभी से इन कार्यक्रमों में बढ चढ कर हिस्सा लेने की अपील की तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे सभी को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन करते हुये हिंदी अधिकारी श्रीमति रश्मि वर्मा ने इस अवसर पर माननीय केंदीय गृहमंत्री का संदेश सभी को पढ कर सुनाया तथा 14 से 28 सितम्बर 2018 तक होने वाले हिंदी पखवाडा समारोह के अंतर्गत प्रतिदिन होने वाले विविध कार्यक्रमों की जानकारी दी