आम सभा, भोपाल : संयुक्त माली-सैनी-मरार समाज द्वारा युग पुरूष रामजी महाजन की 20वी पुण्यतिथि पिछड़ा वर्ग सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के मुख्य आतिथ्य, जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा के विशेष आतिथ्य जगदीश सैनी की अध्यक्षता एवं जी.पी. माली, डॉ. प्रेमलता सैनी की विशेष उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संयुक्त माली-सैनी-मरार समाज के प्रदेश भर से आए प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।