आम सभा, भोपाल : भोपाल हाट परिसर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा श्रावण मेला 2019 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें म.प्र. के विभिन्न जिलों के स्व-सहायता समूह अपने उत्पाद यहां लेकर आ रहे है। जिसमें मुख्य रूप से, शाजापुर से पेटीकोट, धनिया मिर्च हल्दी, राजगढ़ पड़ाना से दरी चादर प्लो कवर, देवास से लेटर आयटम, जड़ी बूटी,़ उज्जैन से बाग़ प्रिन्ट, लेडिज कपडे़, टीकमगढ़ से चादर, अशोकनगर से चंदेरी साड़ी सूट, छतरपुर से मिटटी के बर्तन टेराकोटा, विदिशा से जूट पर्स, दमोह से बरी पापड़ बिजोरे, धार से बांग प्रिन्ट, अलीराजपुर से बांग प्रिन्ट, धार से बांग प्रिन्ट,खादय सामग्री इन्दौर से चर्म शिल्प कोन वर्क, अनूपपुर से कलात्मक आदिवासी प्रिटिंग, भोपाल से जूट उत्पाद एवं आटिफिशियन ज्वेलरी बालाघाट से खाद्य सामग्री में चने, चावल, गुड,सत्तू आदि सामग्रीयां भी उपलब्ध है। उपरोक्त के अलावा भोपाल हाट परिसर में विभिन्न ब्यंजनों का आनंद भी लिया जा सकता है। मेला समाप्ति दिनांक 14.08.2019 को होना है। मेले का खुलने का समय दोपहर 02 बजे से रात्रि 9.00. बजे तक है।