आम सभा, भोपाल : आल-न्यू सेल्टोस का अनावरण 3 अगस्त को सनग्लोब ऑटो पर राजेश कुमार (मुख्य महाप्रबंधक) एवं कौशिक सिंहा (महाप्रबंधक) एस.बी.आई के नेतृत्व में किया गया । मजबूत 3 एस – सेल्स, सर्विस एवं स्पेयर्स नेटवर्क के साथ कंपनी ग्राहकों को कार के स्वामित्व का सुगम व अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगी। सेल्टोस नई कार के लिए सबसे बड़े नेटवर्क के साथ आई है, इसके 160 शहरों में 265 टच प्वाईंट्स हैं। सेल्टोस 7 डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ सेगमेंट के पहले 1.4 टर्बो जीडीआई एवं डीज़ल और पेट्रोल वैरिएंट्स में मिलेगी। यह ऑटोमैटिक और मैन्युअल विकल्पों में आ रही है एवं यह सभी पाॅवरट्रेंस में श्रेणी का प्रथम बीएस 6 का अनुपालन करने वाला वाहन है।
03 अगस्त, 2019 दुनिया के सबसे बड़े ऑटो निर्माता, किआ मोटर्स इंडिया के आफिशियल डीलर पार्टनर, सन ग्लोब आॅटो ने भोपाल में किआ सेल्टोस का अनावरण किया। सनग्लोब ऑटो के साथ विष्व स्तरीय सर्विस फैसिलिटी एवं बहुप्रतीक्षित डीलरशिप के लाॅन्च के साथ भोपाल में अपने कदम जमाए। किया मोटर्स की अत्याधुनिक डीलरशिप में अत्यधिक प्रशिक्षित सेल्स एवं सर्विस पर्सनल्स होंगे, जो किआ के ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेल्स एवं आफ्टर सेल्स सर्विस प्रदान करेंगे। मनोहर भट्ट, वाईस प्रेसिडेंट एवं हेड आॅफ सेल्स एवं मार्केटिंग ने कहा, ‘‘हमें मनीष अग्रवाल, डीलर प्रिसिपल सन ग्लोब ऑटो के नेतृत्व के साथ साझेदारी करने की बहुत खुषी है। इसके साथ भारत के कई शहरों में हमारे कदम मजबूत हो रहे हैं। यह क्षेत्र प्रीमियम कारों एवं एसयूवी के लिए एक प्रमुख बाजार है और हमें विष्वास है कि किआ सेल्टोस इस सेगमेंट में गेम चेंजर साबित होगी। हमारे पास नई कार के लिए सबसे बड़ा नेटवर्क है और हम 160 शाहरों के 265 टचप्वाईंट्स पर मौजूद हैं।
किआ का उद्देष्य हर ग्राहक तक पहुंचना और उसे देष के दूरदराज के इलाके में भी सर्वश्रेठ केयर प्रदान करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किया मोटर्स आधुनिक और स्टाईलिष डिज़ाईन प्रस्तुत करती है, ताकि हर ग्राहक यह लक्ज़री आसानी से महसूस कर सके। हमारे पास एक बेहतरीन उत्पाद है और ग्राहकों को अपनी केयर प्रदर्षित करने के लिए हम विष्वस्तरीय वाहन मेंटेनेंस एवं रिपेयर सेवाएं लाए हैं, जिसके लिए स्पेयर पाटर््स पूरे देष में उपलब्ध हैं। ग्लोबल प्रीमियम ब्रांड के रूप में भारत में प्रवेष करते हुए हम ग्राहकों की अपेक्षाओं को समझते हैं, इसलिए हम बेहतरीन सर्विस क्वालिटी और ग्राहकों को संतुष्टि प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’ ग्राहको से मनीष अग्रवाल डीलर पार्टनर सनग्लोब ऑटोने कहा, ‘‘हम अपने बाजार में किआ कार प्रस्तुत करके काफी उत्साहित हैं। अभी तक हमारा सहयोग बेहतरीन रहा है, इसलिए हमें किआ और इसके आगामी बोल्ड वाहन, सेल्टोस में पूरा विष्वास है। किआ कार भविष्य की तकनीक व विषेषताएं प्रस्तुत करती हैं और हमें विष्वास है कि सेल्टोस भारतीय बाजार में भारी मांग में रहेगी।’’