आम सभा, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिये क्विज प्रतियोगिता “यू नो यू ग्रो” का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्रबंधन व वाणिज्य विभाग ने प्रतिष्ठित पत्रिका बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ संयुक्त रुप से आयोजित की। इसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस | क्विज में प्रबंधन व वाणिज्य से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे गये, जिनमें इन्वेस्टमेंट, सी.ई.ओ., ब्रांड व लोगो के संबंध में प्रश्न शामिल थे।
विजेताओं को सर्टिफिकेट व पुरस्कार दिये गये। क्विज में विद्यार्थी अनामिका तिवारी (प्रबंधन विभाग) ने प्रथम, निखिल त्रिपाठी (वाणिज्य विभाग) ने द्वितीय, आयुष जैन (प्रबंधन विभाग) ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्वाति सिंह (प्रबंधन विभाग) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता जौहरी, वाणिज्य विभाग की डीन डॉ. दीप्ति महेष्वरी और गोपी यादव, सीनियर सेल्स एण्ड मार्केटिंग अधिकारी, बिजनेस स्टैंडर्ड, ग्रेफाइट हायर सेकेंड्री स्कूल मंडीदीप और स्कोप पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।