Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / Technocrats TIT Group में Byjus द्वारा कैम्पस का आयोजन कंपनी द्वारा 10 लाख का पैकेज ऑफर

Technocrats TIT Group में Byjus द्वारा कैम्पस का आयोजन कंपनी द्वारा 10 लाख का पैकेज ऑफर

आम सभ, भोपाल : Technocrats TIT Group में एजूकेशनल लर्निगं एप बनाने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी Byjus। द्वारा इंजीनियरिंग एवं एमबीए 2019 बैच के छात्रो के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे टेक्नोक्रेटस के सभी संस्थानो टेक्नोक्रेटस इन्स्टीट्युट ऑफ टेक्नॉलाजी, टेक्नोक्रेटस इन्स्टीट्युट ऑफ टेक्नॉलाजी एक्सीलेंस, टेक्नोक्रेटस इन्स्टीट्युट ऑफ टेक्नॉलाजी एण्ड साइंस एवं टीआईटी एडवांस के बी.ई. के कम्प्युटर साइंस, इन्फमेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स, सिविल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन ब्रांच एवं एमबीए के लगभग 215 छात्रों ने इस कैम्पस ड्राइव मे भाग लिया।

Byjus जिसे थिंक एण्ड लर्नर के नाम से भी जाना जाता है जो कि एक एजूकेशन लर्निग एप बनाने वाली कंपनी है जो स्कूल कॉलेजों के काम्पीटिटीव एक्साम के लर्निग एप तैयार करती है। Byjus द्वारा चयन प्रक्रिया तीन चरणो मे सम्पन्न हुई। लिखित परीक्षा, समूह चर्चा उपरांत दो चरणो मे साक्षात्कार की प्रक्रिया संचालित की गई। इस चयन प्रक्रिया में इंजीनियरिंग के 20 छात्रों को शार्टलिस्ट किया गया। जिन्हे चयन उपरांत छात्रों को 10 लाख तथा इन्सेंटिव्स का पैकेज ऑफर दिया जायेगा।

टेक्नोक्रेट्स-टीआईटी समूह ने देशभर मे व कार्पोरेट जगत में अपने विश्वस्तरीय शिक्षण के आधार पर अपनी एक नई छाप छोड़ी है। अपने शिक्षण में उद्योगों की आवश्यकतानुरूप विशेष तकनीकी पाठ्यक्रमों के समावेशने जहाँ इसके शिक्षण को उत्कृष्ट बनाया है वही कार्पोरेट जगत की मॉग के अनुसार प्रशिक्षित मैनपॉवर उपलब्ध कराने में अपना अहम् योगदान दिया है। छात्रों एवं शिक्षको के ज्ञान सम्बर्धन एवं समसामायिक विषयों की जानकारी हेतु समूह में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठीयों, विशेषज्ञ अतिथि व्याख्यान एवं छात्रों के ओद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया जाता हैं। छात्रों की उत्कृष्ठ शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी (अमेरिका) से एम.ओ.यू, जिससे कि छात्रों को वैश्विक शिक्षा का लाभ मिल सके। टेक्नोक्रेट्स समूह के रिसर्च, एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम हेतु के.एम.यू.टी.टी. बैकांक (थाईलेण्ड), सेन्ट्रल युनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी, यूएसए, टोक्यो इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जापान से MOU पर हस्ताक्षर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)