Sunday , November 23 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नालजी में एनबीए कार्यशाला का आयोजन

आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नालजी में एनबीए कार्यशाला का आयोजन

आम सभा, भोपाल। आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नालजी में आरजीपीवी के तत्वधन एवं टीईक्यूआईपी 3 (TEQIP – 3) के अंतर्गत एनबीए एक्रिडिटेशन के तैयारी के लिए कार्यशाला का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ एस सी चौबे, कोऑर्डिनेटर, टीईक्यूआईपी 3, आरजीपीवी, भोपाल, मुख्य आतिथि, डॉ के रवीद्र, प्रिन्सिपल, एमआरसीई, हैदराबाद, मुख्य वक्ता एवं श्री किशोर पुरस्वानी, डाइरेक्टर एचआर एंड अड्मिन आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स द्वारा किया गया।

 डॉ के रवीद्र ने कार्यशाला में एनबीए एक्रिडिटेशन की महत्वता, आवश्यकता और दस्तावेज़ की सम्पूर्ण तैयारी के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होने बताया के भारत सरकार मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा इंजीन्यरिंग महाविध्यालय द्वारा संचालित विभिन कोर्स के लिए एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन) द्वारा मूल्यांकन करने की आवश्यकता के लिए निर्देश दिये। प्रतेक कोर्स की पूर्ति के लिए कोर्स आउटकम, महाविध्यालय के पूर्व छात्रो, उद्धोग जगत एवं अन्य संसाधनो से निरंतर संपर्क एवं संवाद की आवश्यकता है। उन्होने उपसतिथ सभी अध्यापक एवं सहायक अध्यापको को एनबीए मूल्यांकन के लिए छात्रो से ऑनलाइन फीडबैक लेने के लिए प्रेरित किया और कहा के आने वाले समय में शिक्षा की उच्चतम गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए मूल्यांकन करने का हर सफल प्रयास करते रहना चाहिए।

कार्यशाला के अंत में प्रोफ आर सी माहेश्वरी ने सभी आतिथिओ का आभार व्यक्त कर उन्हे आईईएस ग्रुप की ओर से स्मृति चिन्ह भेट कर मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नालजी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में आईईएस कॉलेज सहित भोपाल शहर के अन्य इंजीन्यरिंग कॉलेज के अध्यापको ने हिस्सा लिया एवं एक्रिडिटेशन की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)