Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / व्यापार / चीन का नं. 1 डिजिटल एक्सेसरी ब्रांड, बेसियस ने भारत में प्रवेश किया

चीन का नं. 1 डिजिटल एक्सेसरी ब्रांड, बेसियस ने भारत में प्रवेश किया

आम सभा, नई दिल्ली : चीन के नं. 1 डिजिटल एक्सेसरी ब्रांड, बेसियस ने आज एक्सेसरी की पूरी श्रृंखला के साथ भारत में प्रवेश करने की घोषणा की। कंपनी ने भारत में अपने वितरण एवं मार्केटिंग पार्टनर के रूप में टेलीकेयर नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (ऑप्टिमस ग्रुप कंपनी) के साथ विशेष सामरिक गठजोड़ किया है।

लॉन्च की गई इनोवेटिव एक्सेसरीज़ की विस्तृत श्रृंखला में टीडब्लूएस ईयरपॉड्स, स्मार्ट 2-इन-1 ड्युअल वायरलेस चार्जर, डिजिटल डिस्प्ले पॉवर स्टेशन – 30,000 एमएएच और एलेक्सा इनेबल्ड एस17 प्रो वायरलेस स्पोर्ट्स ईयरफोन हैं। ये प्रोडक्ट्स मुख्यतः भारतीय युवाओं एवं टेकप्रेमियों के लिए हैं।

भारत में लॉन्च के बारे में, मिस विवियन वाँग, जनरल मैनेजर, बेसियस ने कहा, ‘‘भारत बेसियस के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और इसके लिए हमारी आक्रामक योजना है। हम ऑनलाईन एवं ऑफलाईन चैनलों पर केंद्रित होंगे और अपने डिज़ाईंस एवं किफायती एक्सेसरी श्रृंखला द्वारा बाजार में नए मापदंड स्थापित कर देंगे। बेसियस के उत्पादों में खूबसूरती, बेहतरीन डिज़ाईन और क्वालिटी है। हमारी टीजी में सभी शैलियां जैसे ट्रैवलर्स, टेक गीक्स, फिटनेस फ्रीक आदि शामिल हैं, जो हमें ऐसे ब्रांड के रूप में स्थापित कर देंगी, जो अपने खुद के स्टाईल एवं फैशन से सभी को आकर्षित करता है। हमें विश्वास है कि हमारे एक्सक्लुसिव पार्टनर, टेलीकेयर नेटवर्क इंडिया इस बाजार में हमारे उद्देश्य पूरे करने में हमें सहयोग करेंगे।’’

इस लॉन्च के बारे में दीपेश गुप्ता, सीईओ, टेलीकेयर नेटवर्क इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम भारत में एक्सक्लुसिव बेसियस उत्पाद श्रेणियां पेश करके काफी उत्साहित हैं और ब्रांड के विज़न एवं मूल्यों के लिए समर्पित हैं। हमारे मजबूत वितरण नेटवर्क, मार्केटिंग की जानकारी एवं आफ्टर-सेल्स नेटवर्क के साथ हम भारत में अपने ग्राहकों को खरीद एवं आफ्टरसेल्स का सुगम अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।’’

इस समय भारत में मोबाईल एक्सेसरी बाजार मुख्यतः असंगठित है, हालांकि बेसियस जैसे ग्लोबल लीडर के बाजार में प्रवेश के साथ यह ब्रांड 2020 के अंत तक संगठित बाजार का 5 से 7 प्रतिशत हिस्सा हासिल करना चाहता है। यह ग्राहकों को सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी अद्वितीय उत्पाद श्रृंखला, विस्तृत मार्केटिंग पहुंच एवं शानदार आफ्टर-सेल्स सपोर्ट के साथ काम करता है।

फ्लैगशिप उत्पादों के अलावा यह ब्रांड होम एवं कार एक्सेसरीज़ सेगमेंट में उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला पेश करता है। कुछ उत्पाद बेहतरीन टेक्नॉलॉजी से निर्मित हैं और अपने स्टाईल में विशिष्ट हैं। इनमें स्मार्ट हब्स, डॉकिंग स्टेशन, ट्रैवल चार्जर, माउंटेड फोन चार्जर, कार एयर प्योरिफायर एवं स्मार्ट होम लैंप आदि हैं।

बेसियस के बारे में

बेसियस, यानि बेस्ड ऑन यूज़र, चीन का नं. 1 मोबाईल एक्सेसरी ब्रांड है और यह अपने प्राईस सेगमेंट की पोजि़शनिंग में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। बेसियस का गठन श्री सु (सीईओ) द्वारा 2011 में शेनज़ेन टाईम्स इनोवेशन कंपनी लिमिटेड के तहत किया गया था। यह विस्तृत शोध एवं विकास, डिज़ाईन एवं प्रोडक्शन का समावेश करता है। चीन से बाहर इस ब्रांड को अपने सेगमेंट में नं. 1 स्थान पर आने एवं बाजार का बड़ा हिस्सा हासिल करने में बहुत कम समय लगा। सर्वश्रेष्ठ सामग्री के साथ विस्तार से डिज़ाईन किए गए सर्वश्रेष्ठ उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ पूरी दुनिया में इसकी लोकप्रियता स्वाभाविक थी। बेसियस के पास 180 देशों में 600 से ज्यादा स्टोर हैं। इनके अलावा बेसियस के पास 100 फ्लैगशिप स्टोर भी हैं, जो पूरी दुनिया में इस वित्तवर्ष के अंत तक 400 स्टोरों तक विस्तृत हो जाएंगे।

टेलीकेयर नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बारे में

टेलीकेयर नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वितरण एवं मार्केटिंग के क्षेत्र में आगे है। पिछले दशक में इसने अनेक सफल ब्रांड लॉन्च किए। पिछले 15 सालों में टेलीकेयर नेटवर्क ने पूरे भारत में वितरण नेटवर्क के साथ अपने संबंधों एवं मार्केटिंग की योग्यता के साथ नए आयाम छुए हैं। उनकी मार्केटिंग की योजना बाजार की वर्तमान जरूरतों पर आधारित रहती है। टेलीकेयर को भारत में टियर 1 मोबाईल ब्रांड्स के वितरण का काफी अनुभव है और आज यह विविध मूल्यों में मोबाईल हैंडसेट्स से लेकर मोबाईल एक्सेसरीज़ के इन-हाउस ब्रांडों का वितरण एवं मार्केटिंग करता है। टेलीकेयर नेटवर्क की सीमा का विस्तार लाईफस्टाईल एक्सेसरीज़, गेमिंग एवं प्रोडक्ट इनोवेशंस में भी होगा, जिससे बाजार में उनकी पकड़ मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)