Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / विश्व कप में विजय के लिए पूरे भारत के साथ प्रार्थना कर रही साइकल प्योर अगरबत्तीज

विश्व कप में विजय के लिए पूरे भारत के साथ प्रार्थना कर रही साइकल प्योर अगरबत्तीज

आम सभा, भोपाल : दुनिया की सबसे बड़ी अगरबत्ती निर्माता कंपनी साइकल प्योर अगरबत्तीज ने क्रिकेट के प्रति अपना समर्थन दोहराते हुए “प्रे फॉर इंडिया” अभियान शुरू किया। अगरबत्ती से लेकर वैमानिकी तक के क्षेत्र में दखल रखने वाले एनआर ग्रुप की इस कंपनी का अनूठा अभियान भोपाल में क्रिकेट प्रेमियों को इंगलैंड में 30 मई से 14 जुलाई 2019 तक हो रहे आईसीसी विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना करने का मंच मिला। शहर में इस कार्यक्रम का उद्घाटन मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बिरला टेम्पल भोपाल में 6 फुट की अखंड ज्योति अगरबत्ती जलाकर किया।यह अभियान देश में 65 शहरों में चलाया जाएगा।

अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और प्रशंसकों को आईसीसी विश्व कप 2019 में जीत के लिए प्रार्थना करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रत्येक शहर में साइकल प्योर अगरबत्तीज के ब्रांड वाले सचल वाहन घूमेंगे और इंगलैंड में लड़ रही टीम इंडिया के लिए प्रशंसकों की सद्भावनाएं और प्रार्थना इकट्ठी करेंगे। सचल प्रार्थना वैन में छह फुट की अखंड ज्योति अगरबत्ती भी होगी, जिसे देश की जीत के लिए लगातार की जा रही प्रार्थना के प्रतीकस्वरूप जलाया जाएगा। सोशल मीडिया पर विभिन्न गतिविधियों के जरिये भी जोर-शोर से इस अभियान का समर्थन किया जाएगा। खेल के प्रति अटूट प्रेम का प्रमाण देने वाले संदेश और वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर लगातार अपलोड किए जाएंगे।

साइकल प्योर अगरबत्तीज के प्रबंध निदेशक अर्जुन रंगा ने अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “आईसीसी विश्व कप का दुनिया भर के हरेक क्रिकेट प्रेमी खास तौर पर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार रहता है। यहां क्रिकेट धर्म की तरह है और अपने ‘प्रे फॉर इंडिया’ अभियान के जरिये हम पूरे देश को टीम इंडिया की विश्व कप विजय के सपने में शामिल करना चाहते हैं। हमारी ऐसा मंच तैयार करने की इच्छा थी, जहां लोग खेल के प्रति अपना प्यार दिखा सकें और खिलाडि़यों का समर्थन कर सकें। हम भोपाल के लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे आएं और इस अभियान में हमारे साथ प्रार्थना करें ताकि भारत को शानदार जीत हासिल हो।”

पिछले कुछ वर्षों में साइकल प्योर अगरबत्तीज भारत में क्रिकेट के साथ जुड़े अग्रणी ब्रांडों में शुमार हो गई है। वह रेड अलर्ट, थर्ड अंपायर की ब्रांडिंग और उपलब्धियों की ब्रांडिंग आदि के जरिये क्रिकेट से जुड़ी रही है। हर वर्ष विभिन्न क्रिकेट टूर्नामेंटों में प्रमुख प्रायोजक बनने के साथ ही साइकल प्योर अगरबत्तीज ने 2011 और 2015 के आईसीसी विश्व कप के दौरान 100 से भी अधिक शहरों में बेहद लोकप्रिय और सफल ‘प्रे फॉर इंडिया’ अभियान चलाया था। साइकल प्योर समावेशी विकास में विश्वास करती है और उसे लगता है कि भारत के छोटे शहरों में क्रिकेट की ऐसी प्रतिभा भरी पड़ी है, जिसे खोजने और आगे बढ़ाने की जरूरत है। इसी विचार के कारण वह कर्नाटक प्रीमियर लीग से भी जुड़ी। साइकल प्योर अगरबत्ती की टीम मैसूर वॉरियर्स ने 2014 में कर्नाटक प्रीमियर लीग जीती थी। उस टीम के कप्तान मनीष पांडेय और क्रिकेट की सनसनी कहलाने वाले जे सुजित ने क्षेत्रीय टूर्नामेंटों में ही छाप नहीं छोड़ी है बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिला हैें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)