आम सभा, भोपाल : भोपाल में एक मात्र एक ऐसा अलहीजाज़ हज एवं उमराह टूर्स है जो विश्वसनीय एवं भरोसे मंद के कारण लगातार को हज एवं उमराह के शुपमहुल तो के साथ करते है। हज उमराह टूर्ण के बयरेक्टर मोहम्मद रफीक खान के द्वाराहारै ओफिस का पता शॉप नं. 02, फातिमा जल, जामुन वाली मस्जिद के पास, फतेहगढ़ भोपाल (म.प्र.) पीछले 3 वर्षों से मध्यप्रदेश के कई लोगों को उमराह एवं हज पर पहुचा चुके है। इसमें हमारा खुद का AITa लाइसेंस है उमराह लाइसेंस हमारा वाद का है, अलहीजाज हज एवं उमराह टूर्स को कई कम्पनीयों द्वारा बेस्ट सर्विस के अवैफिकेट भी दिए है इसमें शहत ट्रैवल्स, हज उमराहऑनलाईन, अल हरम, अहमदएवंसउदी अहमदट्रैवल्स तमीम होपलिकेद्वारा सफिकेट दिए गए है। और मक्का एवं मदीना में होटलों के एग्रीमेंट हमारे खुद के होते है। इसलिए हमारे हाजियों बहतरीनसहुलत मुह यया कराते है। अलहीजाज टूर एण्ड ट्रैवल्स भोपाल से उमरे के लिए डायरेक्ट फलाइट एवं वाया फलाइ से उमरे पर जाने वाले हाजियों को दिल्ली से एवं मुम्बई सै सीधा जददा भेजा जाता है। वहा से ऐसी बस के द्वारा होटल पहुचाया जाता है। वहां उनके रहने के इंतजाम एवं खाने पीने का और देखरेख के लिए कम्पनी के आदमी मौजूद रहते है। हमारी हर दम कोशिश यह रहती है, की हमारी कम्पनी के ज़रिये जो भी हाजी उमरे पर जा रहा है या हज पर जा रहा है। उनको बहतरीन से बहतरीन एवं आराम देसहुलत दी जाए। अलहीजाज टूएएण्डट्रैवल्स के माध्यम से मक्का से होटल की दूरी 500 मीटर उमरे के लिए दी जाती है। हमारे द्वारा अभी तक 2500 से 3000 लोग उमरै कर चुके है। शुविधाएं उमरे पर जाने वालों के लिए बहतरीन पैकेज का इंतेज़ाम है बजट पैकेज से सुपर डीलक्स पैकेज मौजूद है जो की 45000 से शुरू होकर 75000 तक है। इसमे 14शतै एवं 20 शते पैकेज पर हाजियों को भेजा जाता है। और समयसमयपर कम्पनी के तरफ से बहतरीन ऑफर भी निकाले जाते है। इसके साथ ही हम बगदाद शरीफ की जयारत एवं दुबई पैकेज वीजा स्वम्पींग और एयर टिकिरींग डेवक एवं इंटरनेशनल, रेल्वे टिकट, पासपोर्ट बनवाने का कार्य भी किया जाता है।उमरैपर जाने वाले हाजी को हमारी तरफ से आने जाने का कफर्म एयर टिकटउमरा वीजा होटल रूम में शेयरिंग: से 6 और तीन टाईम हिन्दुस्तानी खाना और मक्का और मदीने की मुकददस मकामात की जयारते एसी बसों एवंगाईड द्वारा कराई जाती है। कम्पनी की तरफ से हाजी को एक पासपोर्ट बैग और एक हैड बैग दिया जाता है। और वापसी में जम-जम 5 लीट्य मुहुईंया करवाया जाता है। 24 घटेमक्का और मदीना में कम्पनी के आदमी आप की खिदमत में हाजिर रहते हैं। हज एवं उमरे पर जाने से पहले एक बार जरूर हमसेशता कायम करें।