पटना:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्यपाल लालजी टंडन से मिले. कल यानी रविवार को बिहार सरकार के कैबिनेट का विस्तार किया जाना है. कल 11 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा. चार नए चेहरे शामिल होंगे. इस लोकसभा चुनाव में नीतीश के दो मंत्री ललन सिंह और दिनेश चंद्र यादव लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं. ये दोनों जेडीयू से ही हैं. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस सांसद बने हैं.
बता दें कि ललन सिंह बिहार सरकार में जल मंत्री थे वहीं दिनेश चंद्र यादव लघु सिंचाई और आपदा प्रबंधन मंत्री का पदभार संभाल रहे थे. इसके अलावा एलजेपी के पशुपति कुमार पारस पशु और मछली संसाधन मंत्रालय की कमान संभाल रहे थे.
गौरतलब है कि ललन सिंह ने बिहार की मुंगेर सीट से लोकसभ चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. ललन सिंह को यहां 528762 वोट मिले. वहीं दिनेश चंद्र यादव मधेपुरा से लोकसभा सांसद चुने गए. इस सीट पर उन्हें 624334 वोट मिले. इसके अलावा अपने बड़े भाई रामविलास पासवान की हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले पशुपति कुमार पारस को 541310 वोट मिले. इस लोकसभा चुनवा में बिहार में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया. बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16 और एलजेपी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की. एक सीट कांग्रेस के खाते में गई.