आम सभा, भोपाल : सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा के नेतृत्व में भोपाल के महापौर आलोक शर्मा जी को ज्ञापन देकर बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हेतु प्रस्तावित केेैलेण्डर वर्ष 2019 में नवंबर की 22 एवं 28, दिसंबर 05 एवं 12 को सामूहिक विवाह सम्मेलन कराना निश्चित किया गया था।
लोकसभा चुनाव के रहते हुए जरूरतमंद वर – वधुओं को मुख्यमत्रंी कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हेतु प्रस्तावित कैलेण्डर वर्ष 2019 में नवंबर एवं दिसंबर की जो दिनांके तय की गई है। संभवतः उन दिनांकों में नगर निगम के चुनाव होना है तथा जरूरतमंद लोगों तक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ मिल सके इस हेतु इस योजना को आचार संहिता में लागू किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने उक्त संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में हरिओम आसेरे, विकास सोनी, भगवानदास डालिया, सौरभ गुप्ता, संतोष शर्मा, अभिषेक खेरदे , सहित युवा साथी उपस्थित थे।