नई केंद्र सरकार के मंत्री मंडल में बिहार के 8 नेता शामिल किए जा सकते हैं. इनमें BJP के 4, JDU के 3 और LJP से एक सांसद को मंत्री पद दिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक BJP के 4 में से 2 को कैबिनेट तो 2 राज्यमंत्री, JDU से 1 को कैबिनेट और 2 को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है. LJP कोटे के एक मंत्री को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है.
अमित शाह और सीएम नीतीश की मुलाकात
इसी सिलसिले में आज बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि 11 अकबर रोड पर स्थित अमित शाह के घर हुई इस मुलाकात में मोदी मंत्रिपरिषद के गठन पर चर्चा हुई. इसमें जेडीयू कोटे से कौन होंगे, इसपर भी बात हुई है.
बिहार में क्या है एनडीए का गणित
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में जेडीयू के 16 सांसद निर्वाचित हुए हैं. जबकि बीजेपी के पास 17 सीटें आई हैं और एलजेपी के खाते में एक सीट गई है. एनडीए में बीजेपी और शिवसेना के बाद जेडयू के सबसे ज्यादा सांसद हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, अगली सरकार में जेडीयू शामिल होने जा रही है और इसका संकेत दे दिया गया है. अब इस बात पर चर्चा जारी है कि जेडीयू को मंत्रिपरिषद में कितने पद दिए जाएंगे. ऐसे सांसदों के अनुपात के अनुसार एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद मिल सकता है.