Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / मोदी के चुनाव जितने के बाद शेयर बाजार में दिखी रौनक, निफ्टी 11700 के करीब

मोदी के चुनाव जितने के बाद शेयर बाजार में दिखी रौनक, निफ्टी 11700 के करीब

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है. सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 340 अंक से ज्‍यादा बढ़त के साथ 39,150 के स्‍तर पर खुला तो वहीं निफ्टी करीब 100 अंक बढ़त के साथ 11,745 के स्‍तर को पार कर गया. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और आईटी सेक्‍टर के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही.

आज भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. एसजीएक्स निफ्टी में तेजी है लेकिन बाकी एशिया और यूएस में गिरावट है. उधर क्रूड में भारी गिरावट देखने को मिली है. ट्रेड टेंशन से कच्चे तेल में 5 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है. मांग घटने की आशंका में ब्रेंट 68 डॉलर के पास पहुंच गया है. जापान, जर्मनी और यूरोप में एनर्जी की मांग घटी है. आज ओएमसी, एविएशन और पेंट्स शेयरों पर नजर रहेगी.

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ 14,424.18 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 4,883.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. क्रूड में आई गिरावट का असर तेल-गैस शेयरों पर दिख रहा है. तेल और गैस शेयरों में जोरदार तेजी नजर आ रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

ऑटो, फाइनेंशियल सेक्टर, फार्मा, बैंक और रियल्टी शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है. वहीं, मेटल, मीडिया, आईटी और एफएमसीजी शेयर बाजार पर दबाव बना रहें हैं. बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 30,604.80 के स्तर पर नजर आ रहा है. मोदी सरकार की वापसी की खुशी में इंफ्रा और एनर्जी शेयरों की भी बल्ले-बल्ले नजर आ रही है. निफ्टी का इंफ्रा इंडेक्स 0.76 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है.

शादी से पहले खून की जांच कराएगी सरकार, जानें क्या है वजह?

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 118 अंक यानि 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 38930 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 28 अंक यानि 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 11685 के करीब कारोबार कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)