Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / ‘निरहुआ’ के लिए चुनाव प्रचार करने आजमगढ़ पहुंचे आम्रपाली दुबे और पवन सिंह, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

‘निरहुआ’ के लिए चुनाव प्रचार करने आजमगढ़ पहुंचे आम्रपाली दुबे और पवन सिंह, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

नई दिल्ली:

चुनावों में फिल्मी सितारों का प्रचार करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन जब स्वयं सिनेमा का कोई चेहरा चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करता दिखे तो यह लाजिमी है कि फिल्मी सितारों को जमी पर उतरना पड़ता है। भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार अभिनेता और गायक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर अपनी किस्मत अजमाने राजनीति के मैदान में उतरे हैं।

आम्रपाली और पवन सिंह पहुंचे चुनाव प्रचार में 
आजमगढ़ से ताल ठोक रहे निरहुआ के चुनाव में इस बार फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म की स्टार हिरोइन आम्रपाली दुबे और गायक पवन सिंह भी निरहुआ के लिए चुनाव प्रचार करने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पहुंचे।

घर-घर जाकर मांगा वोट
इस दौरान आम्रपाली और पवन सिंह ने घर-घर जाकर दिनेश लाल यादव के लिए वोट मांगा और लोगों से उनको जिताने की अपील भी की। निरहुआ के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची आम्रपाली दुबे ने स्वयं इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दी। आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह और निरहुआ के साथ फोटो शेयर की है। आम्रपाली की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

आम्रपाली बोली नरेंद्र मोदी को PM बनाना है
आम्रपाली ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा,’ सबसे शानदार शख्स के लिए आज चुनाव प्रचार किया। आजमगढ़वासियों कमल का बटन दबाना है, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को जिताना है और नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।’

भोजपुरी सिनेमा की सफल जोड़ी है आम्रपाली-निरहुआ
बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ियों में शुमार है। इन दोनों ने साथ में 25 से अधिक फिल्मों में काम किया है और लगभग सभी हिट या सुपरहिट साबित हुई हैं।

कई भोजपुरी कलाकर पहुंच चुके हैं
इससे पहले भी भोजपुरी सिनेमा के कई कलाकार दिनेश लाल यादव के लिए प्रचार करने आजमगढ़ पहुंचे थे। भोजपुरी अभिनेता संजय पांडे और मनोज टाइगर के अलावा सुशील सिंह ने भी निरहुआ के लिए घर-घर जाकर वोट मांगा था और उनको जिताने की अपील की थी।

अखिलेश यादव से है मुकाबला
गौरतलब है कि 12 मई को छठवें चरण का मतदान होना है। इस दिन भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादल उर्फ निरहुआ की भी किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। निरहुआ समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। आजमगढ़ क्षेत्र उत्तर प्रदेश की उन हाईप्रोफाइल सीटों में शुमार है जिन पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)